Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में भव्य राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारियों के बीच राम भक्त अपने भगवान का स्वागत करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. इस शुभ अवसर को लेकर देशभर में उत्सव का माहौल है. देश के कोने-कोने से लोग भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन के लिए अपने-अपनी तरीक़े से भागेदारी करने की कोशिश कर रहा है, इस कड़ी में कानपुर जेल में बंद क़ैदी भी इस समारोह के राम पताका तैयार कर रहे हैं. 


कानपुर जेल में बंद कैदी भी राम मंदिर उत्सव को भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं वो भी दिन रात मेहनत कर भगवान राम के स्वागत के लिए राम पताका तैयार कर रहे हैं. इसके लिए जेल में कैदी सिलाई मशीन पर तेजी से काम कर राम पताका बना रहे है, जो तैयार होने के बाद अयोध्या भेजी जाएंगी.


राम पताका बनाने में जुटे कानपुर जेल के कैदी


जेल अधीक्षक बीडी पांडेय ने बताया कि कैदियों ने इच्छा जाहिर की थी जिसे देखते हुए जेल प्रशासन ने राम पताका बनाने का इंतजाम किया है. राम पताका बनाकर जेल के कैदी काफी खुश है. कैदियों का कहना है कि उनकी भी भगवान राम में बहुत श्रद्धा है. ऐसे में रामलला के उत्सव में वो सहयोग कर अपने हाथों से 2100 राम पताका बना कर अयोध्या भेजेंगे. जेल अधीक्षक ने बताया कि 22 तारीख को कैदी भजन कीर्तन भी करेंगे और कई कैदी व्रत भी रखेंगे. साथ ही कैदियों के लिए प्राण प्रतिष्ठा के सजीव प्रसारण का इंतजाम भी किया जाएगा. 


आपको बता दें यूपी सरकार ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से जन-जन को जोड़ने की तैयारी की है. इसी कड़ी में 22 जनवरी को जब अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी तो प्रदेश की सभी जेलों में सुंदरकांड और रामायण पाठ की तैयारियां की गई है. इस दौरान कैदियों के लिए समारोह का लाइव प्रसारण करने का भी निर्देश दिया गया है. 


IIT Kanpur: 'मां-पापा ध्यान रखना, मैं अच्छा बेटा नहीं बन पाया..', IIT छात्र का सुसाइड नोट पढ़कर रो उठेगा दिल