Ramlala Pran Pratishtha: राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले कानपुर की महिआओं ने की ये मांग, जानकर रह जाएंगे हैरान
Kanpur News: कानपुर में गर्भवती महिलाओं ने राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले मांग की है कि जिनकी डिलीवरी का समय 22 जनवरी के आसपास है उनका ऑपरेशन उसी दिन ही करे.इससे बच्चों मे भगवान राम के गुण रहेंगे.
Kanpur News: अयोध्या में भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जोरों सोरों से चल रही है. इस शुभ अवसर को लेकर पूरे देश में लोगो में खासी खुशी देखी जा रही है. जहां एक तरफ देश भर से लोग आने वाली 22 जनवरी को अयोध्या जाने की होड़ मची है. वहीं, इस खास दिन यानी कि 22 जनवरी को लेकर गर्भवती महिलाओं में भी खासा उत्साह है.
जिन महिलाओं की डिलीवरी का समय जनवरी में 22 तारीख के आसपास का है उनमें से काफी संख्या में महिलाएं कानपुर मेडिकल कालेज से संबद्ध जच्चा बच्चा अस्पताल के डॉक्टरों से ये अनुरोध कर रही हैं कि उनका आपरेशन कर डिलिवरी 22 जनवरी के दिन करें. इसके पीछे उनका तर्क है कि इस खास और शुभ दिन उनका जो बच्चा जन्म लेगा उसमे भगवान श्री राम जैसे गुण और संस्कार हो, वहीं दूसरा तर्क ये है कि इस दिन यदि उनके बच्चे का जन्म होगा तो आगे आने वाले समय में उन्हें इस खास दिन की याद उनके जहन में हमेशा बनी रहेगी.
13 से 14 महिलाएं ने किया अनुरोध
कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के अंतर्गत जच्चा बच्चा अस्पताल की डॉक्टर सीमा द्विवेदी ने बताया कि जिन गर्भवती महिलाओं की डेट जनवरी महीने में है और 22 जनवरी के आसपास की डेट है. उनका कहना है कि उनकी डिलीवरी 22 जनवरी को कराई जाए. अभी तक करीब 13 से 14 महिलाएं उन तक पहुंच चुकी है और ऐसा अनुरोध कर चुकी हैं.
डॉक्टर्स ने की डिलीवरी कराने की तैयारी
डॉ सीमा द्विवेदी ने बताया कि पहले भी महिलाए किसी खास मुहूर्त के लिए अपने बच्चों के जन्म के लिए आग्रह करती रहीं है, लेकिन 22 जनवरी को लेकर गर्भवती महिलाओं में खासा उत्साह है. वैसे तो डिलिवरी का समय कोई स्थाई नही होता लेकिन आपरेशन के मामले में ऐसा संभव हो जाता है. जिन महिलाओं ने 22 जनवरी को डिलीवरी करने के लिए आग्रह किया है उनकी और उनके बच्चो के स्वास्थ को देखते हुए जिनका भी समय उस खास दिन संभव होगा उसकी डिलीवरी की जायेगी. इस खास दिन डिलीवरी कराए जाने की मांग को देखते हुए तैयारी भी की गई है.
ये भी पढ़ें: UP Weather Today: यूपी में बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें, नोएडा से लखनऊ तक ठंड से कांपे लोग, आज भी छाया रहेगा कोहरा