(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ram Mandir Inauguration: प्राण प्रतिष्ठा के बाद कानपुर में राम भक्तों में उत्साह, रामलला की भक्ति में नजर आए पुलिसकर्मी
Ram Mandir Opening: इस पूरे मामले में कानपुर कमिश्नरेट के जॉइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश ने बताया कि प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पूरे देश में हाइलाइट जारी कर दिया गया है.
अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान पूरे देश में जहां जश्न का माहौल था. वहीं कानपुर महानगर में भी सैकड़ो श्रद्धालुओं राममय भक्ति में रहे. इस दौरान उन्होंने प्रभु श्री राम के नारे व जयकारे भी लगाए. इसी बीच भारी संख्या में लोग सड़क पर उतरकर प्रभु श्री राम के भजन में लीन होकर झूमते और नाचते नजर आए. वहीं सांप्रदायिक सौहार्द को बरकरार रखने के लिए कानपुर पुलिस के अधिकारी भजन और गानों पर घूमने लगे. इसी बीच कानपुर कमिश्नरेट के पुलिस अधिकारियों ने सड़कों पर चल रहे जुलूस में प्रभु श्री राम की भजन के दौरान जयकारे लगाकर झूमना शुरू कर दिया, जिससे माहौल बिगड़ने की आशंका कम हो गई और लोग शांतिपूर्ण तरीके धार्मिक आयोजनों का कार्य संपन्न कराया.
22 जनवरी को प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन के बाद ही पूरे देश में जश्न का माहौल हो गया था. अयोध्या में संपन्न हुई पूजा अर्चना के बाद पूरे देश में लोग सड़कों पर उतरकर झूमते नजर आए. ऐसे में कानपुर के परेड चौराहे पर भी सैकड़ों की तादाद में लोगों ने सड़कों पर उतरकर प्रभु श्री राम के भजन पर नाचना और गाना शुरू कर दिया. जिसके चलते पुलिस के अधिकारियों को सांप्रदायिक सौगात बिगड़ने की सूचना मिली और कानपुर कमिश्नरेट के पुलिस के आला अधिकारी परेड चौराहे पर पहुंचकर इस जुलूस में शामिल हो गए.
इस दौरान माहौल को शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए पुलिस के अधिकारियों ने डीजे की धुन पर प्रभु राम के गानों पर नाचना शुरू कर दिया. इसके बाद तनाव भरी स्थिति की आशंका पूरी तरीके से समाप्त हो गई और पुलिस अधिकारियों ने श्रद्धालुओं द्वारा मनाया जा रहे हैं धार्मिक कार्यक्रमों को शांतिपूर्ण तरीके से कर दिया पुलिस. अधिकारियों के झूमते हुए वीडियो ने क्षेत्र में होने वाली तमाम ऐसी गतिविधियों पर विराम लगा दिया, जिससे हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की भावनाओं को ठेस पहुंच सकती थी.
इस पूरे मामले में कानपुर कमिश्नरेट के जॉइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश ने बताया कि प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पूरे देश में हाइलाइट जारी कर दिया गया है. किसी भी प्रकार की अराजकता न होने पाए, इसके चलते क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस बल फैल चुका है. वहीं सर्विलांस के माध्यम से भी सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है कि किसी भी प्रकार से सोशल मीडिया पर कोई भी सांप्रदायिक टिप्पणी या पोस्ट ना की जा सके. ऐसे लोगों को भी चिन्हित किया गया है, जो ऐसी गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं. इसके साथ ही साथ जॉइंट कमिश्नर ने यह भी बताया की माल बिगड़ने की स्थिति में पुलिस ने सूझबूझ के साथ काम लिया है, जिससे सांप्रदायिक सौगात नहीं बिगड़ा है.