Varanasi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने यह जानकारी दी है कि वह 22 जनवरी तक विशेष अनुष्ठान आरंभ कर रहे हैं. इस अनुष्ठान को लेकर काशी (Kashi) के ज्योतिषाचार्य ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा रखे जाने वाले अनुष्ठान से देश को विशेष लाभ प्राप्त होगा. ज्योतिष विद्या के जानकार माने जाने वाले काशी के पंडित संजय उपाध्याय (Sanjay Upadhyay) ने एबीपी लाइव से बातचीत में बताया कि 22 जनवरी को रामलला (Ramlala) अपने वास्तविक निवास स्थल पर विराजे जाएंगे. यह सबसे मंगल घड़ी है.


संजय उपाध्याय ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं कि भगवान श्री राम की कृपा द्वारा ही यह शुभ घड़ी तय हो पाई है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले 11 दिनों तक अनुष्ठान करने का संकल्प लिया है. निश्चित ही यह अनुष्ठान देश के लिए मंगलकारी होगा. सूर्यवंशी भगवान श्री राम राजाओं के राजा हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. विधि विधान से रखे जाने वाले इस अनुष्ठान से देश को सामाजिक आर्थिक और विश्व पटल पर लाभ प्राप्त होगा. चौपाई में उल्लेख है कि 'सब पर राम तपस्वी राजा' - सीधे तौर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संकल्पों के साथ अगर यह अनुष्ठान रख रहे हैं तो भारत आर्थिक उन्नति, सामाजिक सफलता प्राप्त करने के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आने वाले किसी भी चुनौतियों को परास्त करने में सक्षम हो सकेगा .


प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर दी थी यह जानकारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, ''अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में केवल 11 दिन ही बचे हैं. मेरा सौभाग्य है कि मैं इस पूर्ण अवसर का साक्षी बनूंगा. प्रभु ने मुझे प्राण प्रतिष्ठा के दौरान सभी भारतवासियों का प्रतिनिधित्व करने का निमित्त बनाया है. इसे ध्यान में रखते हुए मैं आज से 11 दिन का विशेष अनुष्ठान आरंभ कर रहा हूं.  मैं आप सभी जनता जनार्दन से आशीर्वाद का आकांक्षी हूं. इस समय अपनी भावनाओं को शब्दों में कह पाना बहुत मुश्किल है, लेकिन मैंने अपनी तरफ से एक प्रयास किया है.''


ये भी पढ़ें- Ram Mandir Pran Pratishtha: राम मंदिर को भेंट की जाएगी 'विराट' रामायण, 300 किलो है वजन, मोटर से पलटा जाएगा पन्ना