Ramlala Pran Pratishtha: उत्तर प्रदेश की अयोध्या नगरी में मशहूर गायिका लता मंगेशकर को समर्पित चौक स्थानीय निवासियों और यहां आने वाले पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र बन गया है. इस चौक पर लोग उत्साह के साथ सेल्फी ले रहे हैं. कला में लोगों को अपनी ओर खींचने की शक्ति होती है और इस चौराहे के केंद्र में स्थापित 14 टन वजनी एक विशाल अलंकृत वीणा की प्रतिकृति अपना यह काम बखूबी कर रही है. 


अयोध्या के डीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी चाहते थे कि यहां लता मंगेशकर के नाम पर एक चौक बनाया जाए, जो रिकॉर्ड समय में बनकर तैयार भी हो गया. इसका उद्घाटन पीएम मोदी ने किया और सभी ने इसकी सराहना की. इसके साथ ही अयोध्या की सभी सड़कों को पुनर्निर्मित किया जा रहा है. 


लता मंगेशकर चौक पर बड़ी संख्या में आ रहे लोग


अधिकारियों ने पहले बताया था कि 40 फुट लंबी और 12 मीटर ऊंची इस प्रतिकृति को प्रसिद्ध मूर्तिकार राम सुतार ने बनाया है इसे करीब 7.9 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनाया गया है. लता मंगेशकर चौक राम पथ और धर्म पथ के चौराहे पर स्थित है. राम मंदिर के आगामी अभिषेक समारोह से पहले दोनों पथों को सुंदर प्रकाशमान स्तंभों के साथ खूबसूरती से सजाया गया है. अयोध्या और पड़ोसी जिलों से सैकड़ों लोग 31 दिसंबर की रात को नववर्ष का जश्न मनाने के लिए लता मंगेशकर चौक पर एकत्र हुए थे. 



पीएम मोदी और सीएम योगी ने ली थी सेल्फी


चौक पर सेल्फी लेने के लिए लोगों ने रविवार रात 10 बजे से ही चौक पर आना शुरू कर दिया था. स्थानीय लोग इस सार्वजनिक स्थान के अचानक लोकप्रिय होने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अयोध्या में 30 दिसंबर को हुए रोड शो को देते हैं. इस दौरान वह लता मंगेशकर चौक पर रुके थे और तस्वीर खिंचवाई थीं. प्रधानमंत्री की यहां की यात्रा से एक दिन पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी चौक पर एक सेल्फी ली थी. 




क्या कहना है लोगों का?


नववर्ष की पूर्व संध्या पर चौक पर अपनी पत्नी साधना के साथ पहुंचे स्थानीय निवासी अखिलेश पांडेय ने कहा, ''हम नववर्ष के अवसर पर लखनऊ जाते थे या फिर घर में रहते थे. लेकिन अब हमारे शहर का विकास हुआ है और यहां पर इस तरह के स्थान हैं. अब पास के शहरों और कस्बों से भी लोग जश्न मनाने के लिए आ रहे हैं.''


साधना ने बताया कि लता मंगेशकर चौक के आकर्षण का मुख्य केंद्र वीणा की प्रतिकृति है जो बहुत ही सुंदर है. उत्तर प्रदेश सरकार ने दिवंगत गायिका लता मंगेश्कर की 93वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए नया घाट के पास इस चौक का निर्माण कराया. इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी ने 28 दिसंबर 2022 को वर्चुअल तरीके से किया था. 


ये भी पढ़ें- 


Badaun News: शरारती तत्वों ने अंबेडकर की प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त, धर्मेंद्र यादव बोले- 'पिछड़ों के खिलाफ नफरत का नहीं हुआ अंत'