Liquor Ban on Ram Mandir Inauguration Day: अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की जोरदार तैयारी हो रही है. भव्य आयोजन में देश विदेश से हजारों श्रद्धालु और वीआईपी अतिथि शामिल होंगे. 22 जनवरी को रामलला भव्य मंदिर में विराजमान हो जाएंगे. मूर्ति को राम मंदिर के गर्भगृह में विधि विधान से स्थापित कर दिया जाएगा. बीजेपी की सरकार ने उत्तर प्रदेश में 22 जनवरी को ड्राई डे घोषित किया है. ऐतिहासिक तिथि की पवित्रता बनाए रखने के लिए उत्तर प्रदेश में शराब की दुकानों को खोलने की इजाजत नहीं होगी.


22 जनवरी को उत्तर प्रदेश में रहेगा ड्राई डे


आबकारी आयुक्त की तरफ से सभी जिलाधिकारियों को आदेश जारी कर दिया गया है. जिलाधिकारियों को आदेश का पालन सुनिश्चित कराने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि शासन ने फैसला लिया है कि 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर उत्तर प्रदेश में लाइसेंसधारक शराब की दुकानों को खोल नहीं सकेंगे. देशी, विदेशी शराब और बीयर के शौकीनों को बिना जाम छलकाए रहना पड़ेगा. बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार 2024-2025 के लिए नई आबकारी नीति लेकर आई है. योगी सरकार ने नई आबकारी नीति में 50 हजार करोड़ से अधिक का राजस्व जुटाने का लक्ष्य रखा है.






शराब की दुकानों को बंद रखने का आदेश


नई आबकारी नीति उत्तर प्रदेश में 1 अप्रैल 2024 से प्रभावी हो जाएगी. राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन उत्तर प्रदेश में शराब की बिक्री पर योगी सरकार ने रोक लगा दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विशिष्ट अवसर को "राष्ट्रीय उत्सव' की संज्ञा दी है. 22 जनवरी 2024 की तारीख इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगी. राम मंदिर निर्माण से देश भर में उत्साह का माहौल है. देश भर में 22 जनवरी को दिवाली सी रौनक रहनेवाली है. अयोध्या नहीं पहुंच सकनेवाले भक्त मंदिरों में पूजा पाठ और घरों को रोशन करेंगे. 


Ram Mandir: राम मंदिर का निमंत्रण ठुकराने पर बृजभूषण शरण सिंह का कांग्रेस पर हमला, बोले- 'इन्हें बुलाना ही नहीं चाहिए था'