Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां अपने आख़िरी चरण में पहुंच गई हैं. जल्द ही पूजा अर्चना का दौर शुरू हो जाएगा. 17 जनवरी को भगवान रामलला अपने मंदिर में प्रवेश करेंगे और उसके अगले दिन वो स्वयं गर्भगृह में प्रवेश करेंगे. इस दौरान मंदिर परिसर यज्ञ और हवन चलता रहेगा. 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों प्राण प्रतिष्ठा होगी.
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुए श्री राम जन्मभूमि क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी महाराज ने कहा, "प्रतिष्ठा की दृष्टि से जो-जो आवश्यक तैयारी हैं वो सब चल रही हैं. एक ओर भव्य राम मंदिर खड़ा है, दूसरी ओर अयोध्या सज रही हैं, तीसरी ओर विधि विधान के लिए सभी लोग सिद्ध हैं और काशी के महान पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित और गणेशशास्त्री द्रविड़ जैसे अत्यंत बड़े दिग्गज यहां पहुंच चुके हैं और वे सारी बातों को ठीक से संपादित करने की सारी सिद्धता कर रहे हैं."
जानें कब प्रवेश करेंगे रामलला
कोषाध्यक्ष ने कहा, "ये कार्य 17 जनवरी को आरंभ हो जाएगा, 17 को भगवान रामलला अपने मंदिर में प्रवेश करेंगे. 18 तिथि के मुहूर्त पर वो स्वयं गर्भगृह में प्रवेश करेंगे. उनके अनेक प्रकार के संस्कार चलते रहेंगे. इधर यज्ञ मंडप में भी अनेक प्रकार का हवन चलेगा. पूजन चलेगा, अर्चन चलेगा..मंत्रोच्चारण चलेगा, जप चलेंगे.. ये सारा काम जिस प्रकार का होना है वो होता रहेगा. भगवान की दिव्य प्रतिमा के लिए जलादिवास, धन्यादिवास, पुष्पादिवास, फलादिवास ये सब भी होगा. इस प्रकार से वो प्रतिमा सिद्ध की जाएगी. भगवदीय तेज़ को धारण करने के लिए."
पीएम मोदी करेंगे प्राण प्रतिष्ठा
22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे. इस अवसर पर देश की तमाम जानी-मानी हस्तियों और विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान देने वाले ख़ास लोगों को भी आमंत्रित किया गया है. समारोह में आने वाले मेहमानों में समाज के सभी वर्गों को शामिल किया गया है. राम मंदिर में जब प्राण प्रतिष्ठा होगी तो गर्भगृह में केवल पांच लोग ही मौजूद रहेंगे. इनमें पीएम मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदबेन पटेल भी हैं.