UPSRTC के बस ड्राइवर्स और कंडक्टर्स के लिए नए नियम, पालन न करने पर हो सकता है एक्शन
Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े इसे लेकर परिवहन विभाग ने वाहन मालिकों के साथ एक बैठक की. जिसमें वाहन चालकों के लिए निर्देश जारी किए गए.
Ram Mandir Inauguration: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार श्रद्धालुओं को फील गुड कराने की तैयारी में है. अयोध्या में टैक्सी एवं टूरिस्ट बस वाहन मालिकों के साथ बैठक कर रामोत्सव के दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के तहत टैक्सी एवं टूरिस्ट बसों को आवश्यकतानुसार आरक्षित रखने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
टैक्सी एवं बस ड्राइवरों को सुरक्षित ड्राइविंग, ट्रैफिक रूल्स को फॉलो करने, टूरिस्ट्स के साथ अच्छा बिहेव करने और अनिवार्य रूप से वर्दी पहनने के निर्देश दे दिए गए हैं. इस दौरान किसी भी तरह के नशे एवं पान गुटका के सेवन से दूर रहने और वाहनों की नियमित साफ सफाई की हिदायत भी दी गई है.
निर्धारित किराया वसूलने के निर्देश
विभाग की ओर से निर्देश जारी कर कहा गया है कि यात्रियों से किसी भी हालत में निर्धारित किराए से अधिक की वसूली नहीं होनी चाहिए. गौरतलब है कि लाखों यात्री प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में अपने अराध्य के नए मंदिर में उनके दर्शनों को लेकर उतावले हैं. ऐसे में प्रदेश सरकार ने कार्यक्रम के साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने की तैयारी की है.
इन निर्देशों का करना होगा पालन
ट्रांसपोर्ट कमिश्नर चंद्र भूषण सिंह के अनुसार अयोध्या में टैक्सी एवं बस ड्राइवरों को संवेदनशील बनाने के लिए निर्धारित बिंदुओं पर प्रशिक्षण देकर उनका अनुपालन सुनिश्चित किया जा रहा है. इसमें सुरक्षित वाहन चलाना एवं यातायात नियमों का पालन कराया जाना, चालकों का टूरिस्ट के प्रति व्यवहार, चालकों द्वारा अनिवार्य रूप से वर्दी धारण किया जाना. किसी भी नशे एवं पान गुटका के सेवन से दूर रहना, वाहन की साफ-सफाई को सुनिश्चित करना.
निर्धारित किराया से अधिक किराया किसी भी दशा में न वसूल किया जाना शामिल है. इसके अतिरिक्त अयोध्या की परिधि के 200 किमी. में सभी मार्गों पर इंटरसेप्टर वाहनों द्वारा प्रवर्तन टीमों को टूरिस्ट के सहायतार्थ लगाया जाना तथा सड़क दुर्घटना से संबधित बिन्दुओं जैसे ओवरलोडिंग, ड्रंकन ड्राइविंग,रांग साइड ड्राइविंग, निर्धारित किराया से अधिक किराया लिये जाने, चालकों के ड्रेस कोड तथा सुरक्षा की दृष्टि से अन्य उपायों को अपनाए जाने के लिए जागरूक किए जाने के साथ आवश्यकतानुसार प्रवर्तन कार्यवाही किया जाना महत्वपूर्ण है.
ये भी पढ़ें: Agar News: आगरा की जामा मस्जिद की सीढ़ियो में है भगवान कृष्ण की मूर्ति के अवशेष? अदालत में आज होगी सुनवाई