Pilibhit Muslim Made World Longest Flute: अयोध्या में 22 जनवरी को इतिहास बननेवाला है. राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारी अंतिम चरण में है. रामलला के चरणों में दुनिया भर से चढ़ावा भेजा जा रहा है. पीलीभीत की एक मुस्लिम महिला ने भी रामलला के प्रति अनोखी श्रद्धा प्रकट की है. हिना परवीन ने दुनिया की सबसे लंबी बांसुरी बनाने का दावा किया है. पीलीभीत की बांसुरी की धुन 22 जनवरी को राम जन्मभूमि परिसर में गूंजेगी. 21 फीट लंबी बांसुरी को हवन के बाद अयोध्या रवाना कर दिया जाएगा. नवी एन्ड संस् परिवार तीन पीढ़ियों से कान्हा की बांसुरी बनाने के काम में लगा है. बांसुरी का कारोबार मथुरा, वृंदावन से लेकर दुनिया भर में फैला हुआ है.
रामलला के प्रति मुस्लिम महिला की अनूठी श्रद्धा
हिना परवीन का कहना है कि श्रीकृष्ण भगवान राम के स्वरूप हैं. पूरा देश राम के आने का उत्सव मना रहा है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव को देखते हुए दुनिया की सबसे लंबी बांसुरी बनाने का फैसला लिया. उन्होंने कहा कि रामलला के लिए नवी एन्ड संस् परिवार की तरफ से उपहार है. बांसुरी बनानेवाली हिना परवीन ने कहा कि राम के प्रति समर्पण का भाव उपहार दर्शाता है. मुस्लिम कारीगर हिना परवीन के काम में बेटे ने हाथ बंटाया है.
बेटे के साथ मिलकर बनाई 21 फीट लंबी बांसुरी
शादाब हुसैन बताते हैं कि भगवान कृष्ण को बांसुरी बेहद प्रिय थी. वाद्य यंत्र अधिकतर हिंदू बजाते आए हैं. परिवार का श्रीकृष्ण से गहरा रिश्ता है. इसलिए प्रभु श्रीराम के लिए परिवार से श्रद्धापूर्वक बांसुरी अयोध्या भेजी जा रही है. शुक्रवार को बांसुरी का विधि विधान से हवन पूजन किया गया. धार्मिक अनुष्ठान होने के बाद बांसुरी को विश्व हिंदू परिषद के हवाले सौंप दी गई. मुस्लिम महिला ने रामलला को उपहार भेजने से पहले हिंदू संगठनों के नेताओं को विश्वास में लिया था.