Ram Mandir: 32 साल पहले जब नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हम फिर अयोध्या आएंगे... प्रकट उत्सव पर ताजा हुईं यादें
Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर उत्सव का माहौल है. प्राण प्रतिष्ठा से पहले रविवार को रामनगरी में प्रकट उत्सव मनाया गया. जिससे 32 साल पहले की यादें ताजा हो गईं.
Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में रविवार को भगवान श्रीराम का भव्य प्रकट उत्सव मनाया गया. पूरी अयोध्या में आज जय श्रीराम की गूंज रही. शहर में भगवान रामलला के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी भी चल रही है. 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित होना है. जिससे पहले मनाए गए प्रकट उत्सव ने 32 साल पुरानी यादें ताजा कर दीं.
आज से ठीक 32 साल पहले जिस पत्रकार ने भगवान श्री रामलला के प्रकट उत्सव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर खींची थी. उस पत्रकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह सवाल भी किया था कि अब दोबारा अयोध्या कब आएंगे. श्रीराम प्रकट उत्सव पर महेंद्र त्रिपाठी के द्वारा खींची गई तस्वीर की कहानी खुद महेंद्र त्रिपाठी ने सुनाई. उन्होंने बताया कि आज से ठीक 32 साल पहले मैंने भगवान श्रीराम के प्रकट उत्सव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर खींची थी.
"पीएम मोदी ने कहा था मंदिर बनने पर अयोध्या आएंगे"
उन्होंने बताया कि उस समय वह राम भक्त थे. डॉक्टर मुरली मनोहर जोशी की यात्रा के साथ वह अयोध्या आए थे. उस समय नरेंद्र मोदी का कोई बड़ा नाम नहीं था. हमने मुरली मनोहर जोशी जी से पूछा था कि वह जो आपके साथ आए हैं उनका क्या नाम है. उन्होंने कहा था कि इनका नाम नरेंद्र मोदी है, ये गुजरात के बीजेपी नेता हैं. उसके बाद वह रामलला का दर्शन करने चले गए थे. उन्होंने कहा था कि अब हम तब रामलला का दर्शन करने आएंगे जब भगवान रामलला का भव्य मंदिर बन जाएगा.
महेंद्र त्रिपाठी ने और क्या बताया?
महेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि उनके अंदर राम भक्त समाहित था. फिर वह चार बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने. उसके बाद फिर वह प्रधानमंत्री बन गए. उन्होंने कहा था कि जब मंदिर निर्माण होगा तभी हम आएंगे. अब वह वक्त आ गया है. आज वह तारीख ऐतिहासिक है. आज ही के दिन उन्होंने प्रकट उत्सव में रामलला का दर्शन किया था.
ये भी पढ़ें-