Ram Mandir Opening: पीएम मोदी ने अयोध्या में कुबेर टीला पर प्राचीन शिव मंदिर में की पूजा-अर्चना, जानें क्या इसका इतिहास
PM Modi Visit Kuber Tila: राम जन्मभूमि परिसर में ही पौराणिक महत्व का कुबेर टीला स्थित है, ग्रंथ रुद्रयामल के अनुसार युगों पूर्व यहां धन के देवता कुबेर का आगमन हुआ था.
![Ram Mandir Opening: पीएम मोदी ने अयोध्या में कुबेर टीला पर प्राचीन शिव मंदिर में की पूजा-अर्चना, जानें क्या इसका इतिहास Ayodhya Ram Mandir Inauguration PM Narendra Modi offered prayers at Shiv Temple Kuber Tila Ram Mandir Opening: पीएम मोदी ने अयोध्या में कुबेर टीला पर प्राचीन शिव मंदिर में की पूजा-अर्चना, जानें क्या इसका इतिहास](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/22/357df4f36648f9c5a7122b9008b42a2e1705916612258487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ayodhya Ram Mandir Inauguration: अयोध्या पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद कुबेर टीला स्थित शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की. अयोध्या में स्थित कुबेर टीला पर एक प्राचीन शिव मंदिर है. श्री राम मंदिर के निर्माण के साथ-साथ श्रीराम भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इस मंदिर का भी पुनरुद्धार करवाया है. मान्यता है कि यहां धन के देवता कुबेर आए थे और टीले पर भगवान शंकर की पूजा के लिए शिवलिंग की स्थापना की थी. वहीं इस मंदिर में मां पार्वती, भगवान गणेश और कार्तिकेय की भी मूर्तियां हैं.
पहले यहां हर वर्ष शिव भगवान की बारात निकलती थी लेकिन 2005 में परिसर पर हुए आतंकी हमले में बाद यह कार्यक्रम बंद कर दिया गया था. अब श्रीराम भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने कुबर टीले का पुनरुद्धार करवाया है और यहां जटायु की प्रतिमा लगाई गई है. इस प्रतिमा का अनावरण भी पीएम मोदी के हाथों द्वारा होना है. राम जन्मभूमि परिसर में ही पौराणिक महत्व का कुबेर टीला स्थित है, ग्रंथ रुद्रयामल के अनुसार युगों पूर्व यहां धन के देवता कुबेर का आगमन हुआ था. उन्होंने रामजन्म भूमि के निकट ऊंचे किले पर शिवलिंग की स्थापना की थी. कालांतर में यहां मां पार्वती, गणेश, नंदी, कुबेर सहित नौ देवी देवताओं की प्रतिमा स्थापित की गई.
#WATCH अयोध्या, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुबेर टीला स्थित शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की। pic.twitter.com/DcVuMjMwRf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 22, 2024
वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर परिसर में जटायु की मूर्ति पर फूल अर्पित किए, इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर निर्माण दल का हिस्सा रहे कार्यकर्ताओं पर फूलों की वर्षा की. प्राण प्रतिष्ठा के पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा "आज मैं पूरे पवित्र मन से महसूस कर रहा हूं कि कालचक्र बदल रहा है, यह सुखद संयोग है कि हमारी पीढ़ी को एक कालजयी पथ के शिल्पकार के रूप में चुना गया है. हजारों वर्ष बाद की पीढ़ी राष्ट्र निर्माण के हमारे आज के कार्यों को याद करेगी इसलिए मैं कहता हूं यही समय है, सही समय है."
Ram Mandir Inauguration: रामलला के स्वागत में 'राममय' हुई मथुरा नगरी, भगवान कृष्ण ने राम रूप में दिए दर्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)