Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या की सुरक्षा से न हो समझौता, अतिक्रमण करने वालों पर हो कार्रवाई, सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि श्रीरामजन्मभूमि मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा उत्तर प्रदेश की ग्लोबल ब्रांडिंग का सुअवसर है. CM ने अयोध्या का डिजिटल टूरिस्ट गाइड एप तैयार कराने के निर्देश दिए हैं.
![Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या की सुरक्षा से न हो समझौता, अतिक्रमण करने वालों पर हो कार्रवाई, सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश Ayodhya Ram Mandir Inauguration Pran Pratistha in Shri Ram Janmabhoomi Temple is an opportunity for global branding of Uttar Pradesh says cm yogi Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या की सुरक्षा से न हो समझौता, अतिक्रमण करने वालों पर हो कार्रवाई, सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/02/ceeeaaea109da235003130c545e1875c1704184454567369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ram Mandir Opening: उत्तर प्रदेश स्थित अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन और राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के संदर्भ में मंगलवार को राजधानी लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनात ने समीक्षा बैठक की. इस दौरान सीएम ने कहा कि रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह अलौकिक, अभूतपूर्व, अविस्मरणीय होगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या की सुरक्षा और स्वच्छता से समझौता नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि माता शबरी के नाम पर अवधपुरी में भोजनालय संचालित होग. रैन बसेरे का नाम निषादराज गुह्य अतिथि गृह होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रीरामजन्मभूमि मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा उत्तर प्रदेश की ग्लोबल ब्रांडिंग का सुअवसर है.
सीएम योगी ने समीक्षा बैठक में कहा कि प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में आने वाले अतिथियों तथा उसके बाद पर्यटकों/श्रद्धालुओं के आगमन को सुखद, संतोषप्रद अनुभव के लिए राज्य सरकार कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी.
मुख्यमंत्री का निर्देश है 22 जनवरी से पहले अयोध्या की आइसीसीसी क्रियाशील हो जाए. इसके अलावा अयोध्या के स्मार्ट साईनेज संविधान की 8वीं अनुसूची में सम्मिलित भाषाओं और संयुक्त राष्ट्र की 9 भाषाओं में होंगे.
अगर अतिक्रमण हुआ तो कार्रवाई हो- CM
मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रीरामजन्मभूमि मन्दिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और केंद्रीय एजेंसियों के साथ समन्वय बनाते हुए यातायात प्रबंधन, प्रोटोकॉल के अनुरूप अतिथियों के स्वागत-सत्कार हेतु सभी आवश्यक प्रबंध किए जाएं.
उन्होंने कहा कि प्रयागराज-अयोध्या,गोरखपुर- अयोध्या, लखनऊ-अयोध्या, वाराणसी-अयोध्या मार्ग पर स्मार्ट साइनेज लगाये जाएं. सीएम ने सख्ती से कहा कि अगर अतिक्रमण हुआ तो कार्रवाई होगी.
वहीं रेल से अयोध्या पधारने वाले श्रद्धालुओं को सीधी बस सेवा मिलेगी. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि परिवहन और नगर विकास विभाग रेलवे से समन्वय बनाएं. सीएम ने कहा कि 22 जनवरी की संध्या दीपोत्सव मनेगा. देवमन्दिर हों या कि हर/प्रतिष्ठान, राम ज्योति से आलोकित होंगे. उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति के बाद से शुरू राम कथा सरिता होगी इसमें देश विदेश के कलाकारों/कथाकारों/रामलीला मंडलियों को आमंत्रण मिलेगा.
मुख्यमंत्री ने अयोध्या का डिजिटल टूरिस्ट गाइड एप तैयार कराने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा श्रीराममंदिर 'राष्ट्रमन्दिर' के रूप में भारत की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और सामाजिक एकता का प्रतीक होगा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)