Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं. इसी बीच राम मंदिर उद्घाटन के कार्यक्रम में पहुंचने वाले वीवीआईपी, साधुओं और खास अतिथियों बीच वितरित किए जाने वाले प्रसाद का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने वाले अतिथियों को मिलने वाले प्रसाद का बॉक्स दिखाई दे रहा है. इस बॉक्स पर राम मंदिर का फोटो है और जिसमें बड़े अक्षरों में प्रसादम लिखा हुआ है.
इसके साथ ही इस प्रसाद के बॉक्स को खोलने पर के एक तरफ कंद मूल, सरजू नीर, कुंकुम और रुद्राष्टम लिखा है, इनके नीचे श्लोक भी लिखे हुए हैं. प्रसाद के बॉक्स को देखकर साफ पता चला रहा है कि इस बॉक्स में कई चीजें हो सकती हैं. क्योंकि बॉक्स में एक छोटी बोतल भी नजर आ रही है, जिससे साफ है कि इसमें सरयू का जल हो सकता है. इसके साथ ही एक छोटा बॉक्स भी जिसमें कुंकुम और लड्डू भी इस प्रसाद के बॉक्स में नजर आ रहे हैं.
बता दें कि राम मंदिर के उद्घाटन के लिए कई लोगों को निमंत्रण गया है, जिसमें राजनेता, अभिनेता, खेल सितारे और उद्योगपति शामिल हैं. इसके साथ ही विदेशी मेहमान भी इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहे हैं और इसके लिए 100 से अधिक चार्टर प्लेन अयोध्या और लखनऊ में उतरेंगे. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई हस्तियां मौजूद रहेंगी. वहीं इस कार्यक्रम को लेकर अयोध्या में सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं.