Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. राम भक्त अपने-अपने तरीके से लोगों को इस भव्य समारोह का हिस्सा बनने के लिए न्यौता दे रहे हैं. संगम नगरी प्रयागराज में भी भगवान राम का एक ऐसा भक्त है जो लोगों को अनूठे अंदाज में रामलला के अयोध्या दरबार में जाने के लिए न्यौता दे रहा है.


इस राम भक्त का नाम राजेंद्र तिवारी उर्फ दुकान जी है. मूंछ नर्तक दुकान जी इंटरनेशनल आर्टिस्ट और गिनीज बुक रिकार्डधारी भी हैं. राजेंद्र तिवारी उर्फ दुकान जी ने अयोध्या के भव्य राम मंदिर के मॉडल का मुकुट तैयार कराया है. इसे वह अपने सिर पर रखकर लोगों के बीच जा रहे हैं. 


सिर पर मंदिर का मॉडल लेकर जाते हैं लोगों के बीच


दुकान जी लोगों को अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के लिए खास अंदाज में आमंत्रित कर रहे हैं. जिस अंदाज में दुकान जी लोगों को राम मंदिर के बारे में बता रहे हैं और वहां जाने का न्यौता दे रहे हैं, वह लोगों को काफी पसंद आ रहा है. दुकान जी इन दिनों अपने सिर पर मंदिर का मॉडल लेकर निकलते हैं. चौक चौराहों पर लोगों को रोककर राम मंदिर के बारे में बताते हैं. उसकी दिव्यता और भव्यता का बखान करते हैं. 



 


"प्रदेश में रामराज्य का अनुभूति हो रही है"


उनका कहना है कि 500 सालों के लंबे इंतजार के बाद अब वो घड़ी आ रही है जब प्रभु श्री राम भव्य राम मंदिर में विराजमान होंगे. दुकान जी का कहना है कि वो 22 जनवरी का इंतजार कई सालों से कर रहे हैं और खुद को धन्य मानते हैं कि वो इस दिन के साक्षी बनेंगे. उनका कहना है कि जिस तरह से भगवान राम ने राक्षसों का अंत किया था. उसी तरह से योगी सरकार माफियाओं गुंडों भ्रष्टाचारियों का अंत कर रही है. जिससे इस वक्त उन्हें देश और प्रदेश में रामराज्य का अनुभूति हो रही है. 


ये भी पढ़ें- 


PM Modi in Ayodhya: अयोध्या में पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, साधु संतों ने भी बरसाए फूल