Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन चंद घंटों बाद होगा. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए देश भर में उत्सव का माहौल है. भक्तों को भगवान राम के दर्शन का इंतजार खत्म होने वाला है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत बनेंगे. इस कार्यक्रम के लिए अयोध्या पहुंचे जनसत्ता दल प्रमुख रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राज भैया ने कहा है कि वह भी कारसेवक रह चुके हैं.


जनसत्ता दल प्रमुख रघुराज प्रताप सिंह का विपक्ष पर भी बयान सामने आया है. अयोध्या पहुंचे राजा भैया ने कहा कि जिनको रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का न्योता मिला है और अयोध्या आ रहे हैं, ये उनके पूर्व जन्मों के संचित पुण्य का परिणाम है. उन्होंने निमंत्रण को अस्वीकार करने वालों को अभागा बताया. रघुराज प्रताप सिंह ने कहा कि मुझे और मेरे पिता, दोनों को राम मंदिर ट्रस्ट से न्योता दिया गया था. मगर पिता जी की उम्र ज्यादा हो गई है. सेहत की वजह से वह अयोध्या नहीं आ पाए.




वहीं राजा भैया ने कारसेवकों से जुड़े सवाल पर कहा कि वह भी कारसेवक रह चुके हैं और कई बार अयोध्या आ चुके हैं. राजा भैया ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य रहा है कि हमने रामलला का दर्शन ढांचे में भी किया है, फिर जब रामलला तंबू में थे तब भी उनका दर्शन किया है. बता दें कि अयोध्या नगरी राम का स्वागत करने को उत्सुक है. अयोध्या की सजावट में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है. राम मंदिर को प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान समाप्त होने के बाद खोल दिया जाएगा. 22 जनवरी को राम की नगरी में भक्तों का हुजूम उमड़ेगा. देश विदेश से भी अतिथि श्रद्धा प्रकट करने के लिए अयोध्या पहुंचेंगे.   


Ram Mandir Opening: जमीयत हिमायतुल इस्लाम के अध्यक्ष को मिला प्राण प्रतिष्ठा का न्योता, कहा- 'मस्जिद भी धार्मिक...'