Ram Mandir Opening: आगरा की सड़कों पर उमड़ा राम भक्तों का सैलाब, राम दीप प्रस्थान यात्रा का हुआ जोरदार स्वागत
Ram Mandir Inauguration: आगरा की सड़कों उस वक्त आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा जब राम दीप प्रस्थान यात्रा पहुंची. जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई. ये दीपक 45 दिनों तक जलेगा.
Ram Mandir Inauguration: इस समय पूरा देश राममय हो चुका है, चारो ओर राम नाम की धूम मची हुई है, हर कोई भगवान श्रीराम से प्रत्यक्ष रूप से जुड़ना चाहता है. हर कोई भगवान के प्रति अपना आस्था और भव्य मंदिर के प्रति हर्ष उत्साह को व्यक्त कर रहा है. यहां से भी राम नाम की आवाज आती है बस वही लोग नारे लगाते हुए पहुंच जाते है. आगरा में भी राम मंदिर को लोगों में अलग उत्साह और उमंग देखने को मिली है.
रामलला गुजरात दीप प्रस्थान यात्रा देर शाम आगरा पहुंची तो लोगो की आस्था जग उठी, भगवान श्रीराम के प्रीति तो आस्था है ही अब उनके धाम अयोध्या जाने वाले समान के प्रति भी लोगो आस्था देखने लायक है. अयोध्या रामलला प्राण प्रतिष्ठा के लिए जा रहे है दीपक को देखने के लिए सैकड़ो श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा आया.
45 दिनों तक लगातार जलेगा दीपक
जानकारी के अनुसार यह दीपक अयोध्या में 45 दिन तक लगातार जलेगा , इस विशालकाय दीपक को विषय दौर से अयोध्या धाम के लिए तैयार किया गया है, लोगो ने श्रद्धा भाव से राम दीप प्रस्थान यात्रा का स्वागत सत्कार किया, भगवान श्रीराम की नगरी जा रहे है दीपक को देखकर लोगो ने हाथ जोड़कर प्रणाम किया.
विशालकाय है दीपक की क्षमता
बताया गया है कि अरविंद उनकी उनकी सहयोगी टीम ने 1100 किलो घी का दीपक बनाया है, जिसे अयोध्या धाम को सौंपा जायेगा. 1100 किलो घी , 9.5 फुट लंबाई ओर 8 फुट चौड़ाई वाला दीपक अयोध्या जा रहा है. रामलला प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर 1100 किलो घी वाला जलेगा, जिससे अयोध्या धाम रोशन होगा. राम दीप को देख लोगों में आस्था की भावनाए जग उठी. लोग राम दीप यात्रा को देखने ले लिए उमड़ पड़े और राम दीप यात्रा का स्वागत किया.
लोगो ने किया राम दीप यात्रा का स्वागत
जानकारी के अनुसार 3 दिन पूर्व गुजरात से दीपक कई राज्यो से गुजरकर आगरा पहुंचा है और आगरा के बाद अयोध्या धाम के लिए प्रस्थान करेगा. यात्रा में शामिल लोग बड़ी आस्था के साथ आगे चल रहे है, उनके मन में यही भाव है कि जब रामलला अपने नए दिव्य और भव्य मंदिर में विराजमान हो तो उस मौके पर इस दीपक को जलाया जाए. देर शाम इरादत नगर क्षेत्र में राम दीप प्रस्थान सहयोगी टीम का जमकर स्वागत हुआ.