Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या तो वैसे भगवान राम की जन्मस्थली के रूप में जानी जाती है. जहां पर भगवान राम लला का जन्म हुआ वहीं पर भगवान राम का मंदिर बन रहा है. 22 जनवरी 2024 को मंदिर में भगवान रामलला विराजमान होंगे. मंदिर से चंद किलोमीटर की दूरी पर राम जी का समोसा बिकता है. राम जी की नगरी में राम जी का सबसे स्वादिष्ट समोसा बिकता है इस समोसे की महक दूर-दूर तक पहुंचती है.
सुल्तानपुर नेशनल हाईवे से गुजरने वाला ऐसा कोई व्यक्ति नहीं होगा जो यहां पर रुक कर राम जी का समोसा ना खाए क्योंकि इस समोसे का जो स्वाद है वह कभी कोई भूल नहीं पता है. जो एक बार खा लेता है, वह बार-बार खाना चाहता है. यही खास बात है राम जी की नगरी में राम जी के समोसे की.
हम आपको बताते हैं कैसे बनता है यह समोसा जो दूर-दूर से लोग इसको खाने आते हैं कितना लजीज और इतना स्वाद तो शायद आपको कहीं नहीं मिलेगा. इस समोसे के साथ मिर्च और लहसुन की चटनी दी जाती है इस लहसुन और मिर्च की चटनी से समोसे का जो स्वाद है वह बदल जाता है. अगर आप भी अयोध्या आ रहे हैं तो इस समोसे को बिना खाए ना जाए अगर एक बार इसका स्वाद आप चख लिया तो वर्षों वर्षों तक भूल नहीं पाएंगे.
स्वाद के दीवाने हैं लोग
राम जी की दुकान पर समोसा खाने वाले लोग कहते हैं कि हम अयोध्या जब भी आते हैं यहां पर समोसा खाने के लिए आते हैं. जब भी आते हैं तब ही खाते हैं और इतना स्वादिष्ट लगता है इनका समोसा की हम पैक करा करके घर भी ले जा रहे हैं. यह अयोध्या की शान भी है, अगर राम जी का समोसा न खाया तो सब कुछ बेकार है.
ये भी पढ़ें: UP News: फिरोजाबाद में दोस्तों ने की युवक की पीट-पीटकर हत्या, आठ लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज