Ram Mandir News: सरयू समेत उत्तर प्रदेश की सभी नदियों के तटों, मंदिरों, ऐतिहासिक और पौराणिक स्थलों पर दीप प्रज्ज्वलित किए जाने को लेकर राज्य सरकार तैयारी कर रही है. रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) का कार्यक्रम एक बड़े उत्सव की तरह पूरे देश में मनाया जा रहा है और उत्तर प्रदेश में इसको लेकर यूपी सरकार खास इंतजाम कर रही है. अयोध्या में हर घर, दुकान, मकान और प्रतिष्ठान की साज सज्जा को लेकर तैयारी हो रही है. पूरी अयोध्या (Ayodhya) में राम ज्योति जलाने की तैयारी है. 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के बाद रात में बड़े स्तर पर दीपोत्सव (Deepotsav) मनाए जाने की योजना है. यह दीपोत्सव दीपावली के पर्व पर अयोध्या में आयोजित होने वाले दीपोत्सव से कई गुना बड़ा होगा.
इस दौरान सरयू के साथ सभी नदियों के तटों, मंदिरों, ऐतिहासिक और पौराणिक स्थलों के साथ-साथ हर मकान, दुकान, संस्थान और प्रतिष्ठान में दीप प्रज्ज्वलित किए जाएंगे. इन दीपों की लौ को 'राम ज्योति' नाम दिया गया है. ऐसे में योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से सभी प्रदेशवासियों से अपील की गई है कि वो सिर्फ घरों में ही नहीं, बल्कि अपने कार्यालयों और दुकानों में भी 'राम ज्योति' को प्रज्ज्वलित कर दीपोत्सव पर्व का उत्सव मनाएं. प्राण प्रतिष्ठा के बाद रात में हर एक देशवासी से अपने घर में दीप प्रज्ज्वलित करने को कहा गया है. इन दीप से प्रज्ज्वलित होने वाली लौ को 'राम ज्योति' कहा जा रहा है. सरकार चाहती है 'राम ज्योति' के माध्यम से ऐसी आभा बिखरे की पूरा वातावरण राममय हो जाए.
ग्रीन आतिशबाजी की छूट
सीएम योगी के निर्देश पर मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की ओर से भी सभी विभागाध्यक्षों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं. इसमें कहा गया है कि 22 जनवरी, 2024 को सायंकाल हर घर, घाट और मंदिर में दीपोत्सव का कार्यक्रम किया जाए. प्रदेश के सभी कार्यालयों में 22 से 26 जनवरी तक विशेष प्रकाश की व्यवस्था की जाए. सभी सरकारी इमारतों, स्कूलों और कॉलेजों को भी दुल्हन की तरह सजाया जाए. ग्रीन आतिशबाजी की व्यवस्था की जाए. योगी सरकार पर्व पर ग्रीन क्रैकर्स को बढ़ावा दे रही है. ऐसे में प्रदेश भर में लोग इस ऐतिहासिक अवसर पर ग्रीन क्रैकर्स जला सकेंगे, जिससे एक बार फिर पूरा प्रदेश दीपावली की तरह रोशन हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- Ram Mandir Inauguration: लालकृष्ण आडवाणी ने याद दिलाया सोमनाथ से अयोध्या तक सफर, इस घटना पर जताया दुख