Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर शहर को भव्य रूप से सजाया और संवारा जा रहा है. इसी कड़ी में अयोध्या गोरखपुर हाईवे के किनारे बने ओवर ब्रिज के किनारों पर रामायण के प्रसंग उकेरे जा रहे हैं. मध्य प्रदेश से पहुंचे चित्रकार हाईवे के किनारे बने फ्लाईओवर की दीवारों पर भगवान राम के जन्म से लेकर लव कुश प्रसंग तक के जगह-जगह चित्र बना रहे हैं.


नगर निगम क्षेत्र में सभी फ्लाईओवर के दोनों किनारों पर भगवान राम के प्रसंग पर आधारित चित्र बनवा रहा हैं ताकि जब श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे तब उनको अयोध्या पूरी तरह से राममय लगे. आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान रामलला 500 साल बाद अपने भवन में विराजमान होने जा रहे हैं. ऐसे में त्रेता युगीन अयोध्या को लोगों के सामने शासन प्रशासन लाने का प्रयास कर रहा है. 


त्रेता युग जैसी सजाई जा रही अयोध्या


फ्लाईओवर के दोनों किनारों पर भव्य रामायण प्रसंग के चित्र बनाए जा रहे हैं. राम जन्म से लेकर लव कुश कांड तक के सभी प्रसंग दीवारों पर आपको नजर आएंगे. चाहे वह राम जन्म हो, राम वन गमन हो, भगवान राम को बेर खिलाती शबरी हो, सीता का हरण हो यह फिर महर्षि वाल्मीकि हों, रामचरितमानस के रचयिता तुलसीदास हों, सभी के प्रसंग फ्लाईओवर की दीवारों पर उकेरे जा रहे हैं. अयोध्या कैसे त्रेता युग की अयोध्या दिखे इसको लेकर उत्तर प्रदेश सरकार और अयोध्या जिला प्रशासन पूरा प्रयास कर रहा है. 


मंदिर के प्रवेश द्वार पर मूर्तियां की स्थापित 


वहीं, भव्य मंदिर के निर्माण कार्य को लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने गुरुवार को बताया कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर के प्रवेश द्वार पर आज गज, सिंह, हनुमान जी और गरुड़ जी की मूर्तियां स्थापित की गई हैं. ये मूर्तियां राजस्थान के ग्राम बंसी पहाड़पुर के हल्के गुलाबी रंग के बलुआ पत्थर से बनी हैं. 


ये भी पढ़ें- 


Uttarakhand UCC: उत्तराखंड में इसी महीने लागू हो सकता है यूनिफॉर्म सिविल कोड? वित्त मंत्री ने दिया बड़ा अपडेट