Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. राम भक्त मंदिर के अंदर की झलक पाने को बेताब हैं. राम मंदिर के निर्माण में नागौर के मकराना का भी योगदान है. मकराना के मार्बल से राम मंदिर के गर्भगृह में सिंहासन बनाया गया है. मकराना में तैयार सिंहासन पर भगवान राम विराजेंगे. श्रीराम के सिंहासन पर सोने की परत चढ़ाई गई है. गर्भगृह और फर्श में मकराना का सफेद मार्बल लगाया गया है. राम मंदिर के पिलर भी मकराना मार्बल से बनाए गए हैं. राम मंदिर का गर्भगृह पूरी तरह से बन कर तैयार हो चुका है.
राम मंदिर के निर्माण में मकराना का भी योगदान
95,300 वर्ग फीट मार्बल फर्श और क्लैडिंग के लिए काम में लिया गया है. फर्श की मजबूती के लिए 35 एमएम मोटाई का सफेद मार्बल स्लैब लगाया है. नागौर की मकराना तहसील में रहने वाले राना मार्बल के दो भाइयों ने राम मंदिर के अंदर सफेद मार्बल का फर्श और गर्भगृह का सिंहासन बनाया है. गर्भगृह के निर्माण में 13,300 घन फीट नक्काशीदार संगमरमर का उपयोग किया गया है. दीवारों और गुंबदों को कई शिल्पकारों ने अपने-अपने हुनर से खूबसूरत नक्काशी कर सजाया है.
मार्बल से तैयार सिंहासन पर विराजमान होंगे राम
रामलला शुभ मुहूर्त पर भव्य मंदिर के गर्भगृह में विराजेंगे. हुकमाराम चौधरी और धर्माराम चौधरी राना मार्बल नाम से फर्म चलाते हैं. फर्श के लिए सफेद मार्बल और उस पर इनले वर्क का काम दोनों भाइयों ने किया है. खूबसूरती के लिए बारीक नक्काशी से अष्टकोणीय गर्भगृह बनाया गया है. गर्भगृह के आकार और पत्थरों को बहुत खास तरीके से तैयार किया गया है ताकि राम भक्तों को दिव्य अनुभूति हो सके. अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का कार्य जोरों पर जारी है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का अवसर आने से भक्तों का उत्साह चरम पर है.