Ram Mandir Opening: प्राण प्रतिष्ठा के लिए RSS ने चलाया गृह संपर्क अभियान, अयोध्या पहुंचने का मिलेगा न्योता
Ramlala Pran Pratishtha: 22 जनवरी को राम भक्तों का इतंजार खत्म होनेवाला है. रामलला भव्य मंदिर में विराजमान हो जाएंगे. बनारस में आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने गृह संपर्क अभियान शुरू कर दिया है.
Ram Mandir Pran Pratishtha: 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत वीवीआईपी अतिथि शामिल होंगे. भगवान रामलला भव्य मंदिर में विराजमान हो जाएंगे. राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. बनारस में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा गृह संपर्क अभियान शुरू किया है. काशी प्रांत के प्रचारक रमेश ने दशास्वमेध घाट पर गंगा पूजन कर अभियान की शुरुआत की. अभियान के माध्यम से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आयोजन में शामिल होने का न्योता दिया जाएगा. आरएसएस के कार्यकर्ता हर घर दस्तक देंगे. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा गृह संपर्क अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम में सैंकड़ों आरएसएस कार्यकर्ता मौजूद रहे. 22 जनवरी को पुरोहित, विद्वान, साधु-संत समेत लोगों की बड़ी तादाद रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में बनारस से अयोध्या पहुंचेंगे.
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा गृह संपर्क अभियान
काशी प्रांत के आरएसएस प्रचारक रमेश ने बताया कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आयोजन के लिए गृह संपर्क अभियान की शुरुआत की गई है. उन्होंने बताया कि प्रभु श्रीराम भारत की अस्मिता के प्रतीक हैं. उनका जीवन भारतीय समाज को त्याग करने के लिए प्रेरणा देता है. साथ ही मातृभूमि के प्रति गहरी आस्था को भी दर्शाता है. भगवान श्रीराम हिंदू दर्शन के पुंज हैं. पूजन स्नान कर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तरफ से पहला निमंत्रण देवाधिदेव काशी विश्वनाथ के चरणों में समर्पित किया गया. उसके बाद भगवान गणेश को भी अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आयोजन के लिए निमंत्रण दिया गया.
हर घर पहुंचकर न्योता देंगे RSS कार्यकर्ता
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा गृह संपर्क अभियान के दौरान आरएसएस कार्यकर्ता हर घर पहुंच कर आयोजन में शामिल होने का निमंत्रण देंगे. राम मंदिर उद्घाटन से पहले काशी प्रांत में उत्सव का माहौल बना हुआ है. राम जन्मभूमि आंदोलन के साथ-साथ मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम और समर्पण निधि कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अहम भूमिका रही थी.
Lucknow News: लखनऊ के नाका में निर्माणाधीन बिल्डिंग धंसी, बगल की बिल्डिंग में आई दरार