Ayodhya News: अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण लगभग पूरा ही होने वाला है. मंदिर के उद्घाटन को लेकर श्रीराम जन्म भूमि ट्रस्ट की ओर तैयारियां की जा रही हैं. 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर का उद्घाटन करने वाले हैं. इस समारोह में देशभर के करीब 7 हजार लोगों को ट्रस्ट की ओर आमंत्रण भेजा है. जिनमें साधु-संत, नेता-अभिनेताओं के नाम शामिल हैं. इसके राम मंदिर के लिए प्राण देने वाले कार सेवकों को भी आमंत्रण पत्र भेजा गया है. वहीं उद्घाटन समारोह को लेकर प्रशासन ने तैयारिया पूरी कर ली हैं.   


हाईटेक होगी सुरक्षा व्यवस्था
22 जनवरी 2024 को राम मंदिर की 'प्राण प्रतिष्ठा' को लेकर राम मंदिर में हाईटेक सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है. इसको लेकर प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली गई. अयोध्या जोन के आईजी प्रवीण कुमार ने राम मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि, 'हमने उद्घाटन समारोह की सारी व्यवस्था कर ली हैं, प्रशासन अयोध्या पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से अलर्ट है. इसके लिए तकनीकी उपकरणों की मदद भी ली जा रही हैं. 


 


तीसरी आंख से होगी निगरानी 
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर प्रशासन किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतना चाहता है, राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा और मंदिर की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने कई प्रमुख जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. प्रशासनिक लगातार इन कैमरों की निगरानी करेंगे. उन्होंने आगे बताया कि इसके ड्रोन कैमरों से भी परिसर की निगरानी की जाएगी. इसके अलावा परिसर क्षेत्र में अवैध रूप से उड़ाए जाने वाले ड्रोन पर विशेष नजर रखी जाएगी. 


ट्रैफिक व्यवस्था की दी जानकारी 
आईजी प्रवीण कुमार ने ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर जानकारी देते हुए कहा यातायात बेहद गंभीर समस्या रही है, इसको लेकर डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है. यहां आने लोगों श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े. इसे लेकर वाहन चालकों को यातायात डायवर्जन की जानकारी दी जा रही है.


ये भी पढ़ें: Shahi Masjid Survey: 'मुसलमानों को डराने की कोशिश' वाले बयान पर योगी की मंत्री का पलटवार, ओवैसी को कही ये बात