Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का समारोह 22 जनवरी को होने वाला है. इस समारोह के लिए अयोध्या (Ayodhya) में प्रशासन और सरकार पूरी तरह लगी हुई है. दूसरी ओर राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए तीन मूर्तियों में से एक का चयन होने वाला था. अब उसका चयन कर लिया गया है. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी (Pralhad Joshi) ने अपने सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए यह दावा किया है. इस बीच केंद्रीय मंत्री ने एक तस्वीर शेयर कर बताया है कि अरुण योगीराज द्वारा साकार की गई भगवान श्रीराम, माता जानकी, लक्ष्मण और भगवान हनुमान की प्रतिमा अयोध्या में स्थापित की जाएगी.


केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने अपने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफार्म पर सोमवार रात को एक तस्वीर साझा की. तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने कहा, 'अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मूर्ति के चयन को अंतिम रूप दे दिया गया है. हमारे देश के प्रसिद्ध मूर्तिकार योगीराज अरुण द्वारा बनाई गई भगवान राम की मूर्ति अयोध्या में स्थापित की जाएगी.' 



हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ये तस्वीर उन्होंने गलती से शेयर कर दी है, जिसके बाद वायरल हो रही है. इसके लिए योगीराज अरुण के एक सोशल मीडिया पोस्ट का हवाला दिया जा रहा है. जिसमें बिल्कुल ऐसी ही तस्वीर दिखाई दे रही है.



Ram Mandir Inauguration: तेज प्रताप यादव के बयान पर आचार्य सत्येंद्र दास का पलटवार, कहा- 'दिवास्वप्न है जो सच नहीं होते...'


चंपत राय ने की अनुरोध
दूसरी ओर राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से एक हफ्ता पहले ही आयोजकों ने एक जनवरी से पूजित ‘अक्षत’ (चावल, हल्दी और घी का मिश्रण) का वितरण शुरू कर दिया जो 15 जनवरी तक जारी रहेगा. महासचिव चंपत राय ने कहा कि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर की जाएगी. उन्होंने देशभर के लोगों से इस अवसर को उत्सव के रूप में मानने का अनुरोध किया.



अक्षत युक्त कागज की पुड़िया, राम मंदिर का चित्र और मंदिर के ढांचे का ब्योरा देने वाले पर्चे लोगों में बांटे गये. मंदिर न्यास के शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को कहा इसके माध्यम से लगभग पांच लाख मंदिरों के करीब रहने वाले समुदायों को राम मंदिर की तस्वीरें और अन्य विवरण मिलेंगे. उन्होंने कहा कि जब पूरा अनुमान सामने आएगा, तो हम देश के लगभग पांच करोड़ लोगों तक पहुंच चुके होंगे.


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुछ दिन पहले लोगों से अपील की थी कि वे 22 जनवरी को राम मंदिर में ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के दिन को ‘दीपावली’ के रूप में मनाने के लिए अपने घरों में विशेष दीये जलाएं