Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, राम भक्तों में राम मंदिर उद्घाटन के लेकर खुशी और उत्साह भी बढ़ता जा रहा है. हर कोई रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का बेसब्री से इंतजार कर रह हैं. तो वहीं श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र राम मंदिर की नई-नई फोटो अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट कर रहा है.
भगवान श्री रामलला के मंदिर की अद्भुत तस्वीर जारी की गई है. यह तस्वीर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अपने आधिकारिक एक्स के माध्यम से जारी की है. इस तस्वीर में दिख रहा है कि भगवान रामलला के गर्भ गृह के प्रवेश द्वार पर स्वर्ण जड़ित दरवाजे लगाए गए हैं और मंदिर का फर्श बन करके तैयार हो गया है.
अंदर से अद्भुत दिखता है राम मंदिर
इस तस्वीर में यह भी दिख रहा है कि कितना अद्भुत और विशाल भगवान श्रीराम का मंदिर बनाया गया है. भगवान श्री राम का मंदिर जितना अंदर से खूबसूरत और अद्भुत दिखता है ठीक उसी प्रकार बाहर से भी देखने पर भगवान श्री राम का मंदिर अद्भुत और विशाल दिखाई देता है. जब भगवान श्री रामलला के भक्त भगवान रामलला के मंदिर में दर्शन करेंगे तो उनको एक अद्भुत अनुभूति होगी.
इस प्रकार से भगवान राम लला के मंदिर को बनाया जा रहा है. भगवान श्री राम लला के भक्तों के मन में यह इच्छा हमेशा से रहती है कि उनके आराध्य प्रभु श्री राम का मंदिर कितना बन करके अभी तैयार हुआ है. जिसके लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट समय-समय पर राम मंदिर निर्माण कार्य की तस्वीर जारी करते रहते हैं जिससे राम भक्तों को यह तस्वीर के माध्यम से बताई जा सके कि उनके आराध्य का मंदिर अद्भुत और विशाल बन रहा है.
22 जनवरी को होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा
22 जनवरी 2024 को भगवान श्री रामलला के मंदिर की प्रमाण प्रतिष्ठा की जाएगी प्राण प्रतिष्ठा में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे. प्राण प्रतिष्ठा से ठीक 11 दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुष्ठान शुरू कर दिया है यह अनुष्ठान 11 दिनों तक चलता रहेगा. और 22 जनवरी 2024 को जब भगवान श्री राम लला को उनके गर्भ ग्रह में विराजमान कर दिया जाएगा तब यह यह अनुष्ठान खत्म होगा. मंदिर में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के समय गर्भ ग्रह में पांच लोग होंगे मौजूद रहेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संघ प्रमुख मोहन भागवत राजपाल आनंदीबेन पटेल मुख्य पुजारी गर्भ ग्रह में मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें: Mayawati Birthday: सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी बसपा सुप्रीमो मायावती को जन्मदिन की शुभकामनाएं, जानें- क्या कहा?