Ramlala Pran Pratishtha: दक्षिण दिल्ली के राम मंदिर में एकत्रित किया जा रहा अनाज, अयोध्या भेजने की तैयारी
Ram Mandir Opening: दक्षिण दिल्ली के एक पुराने राम मंदिर में चावल, गेहूं और अन्य प्रकार के अनाज एकत्र किए जा रहे हैं, जिन्हें रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर वहां भेजा जाएगा.
Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर न सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे देश में उत्साह का माहौल है. हर कोई खुद को राममय किए हुआ है और रामलला के काज में जुटा लगा है. केंद्रीय राजधानी दिल्ली में भी राम मंदिर को लेकर हर्षोल्लास का माहौल है. दक्षिण दिल्ली के एक पुराने राम मंदिर में चावल, गेहूं और अन्य प्रकार के अनाज एकत्र किए जा रहे हैं, जिन्हें उत्तर प्रदेश के अयोध्या के नए मंदिर में होने वाले रामलला के ‘प्राण प्रतिष्ठा’ के अवसर पर वहां भेजा जायेगा.
श्री सनातन धर्म सभा नाम की तीन दशक से अधिक पुरानी संस्था द्वारा संचालित यह मंदिर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश में पहाड़ी पर स्थित है जो यहां अरावली की पहाड़ियों का हिस्सा है. इस मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह करीब 30 साल पहले हुआ था.
हवन, पूजा और यज्ञ किया जाएगा
सोसायटी के संयुक्त सचिव पवन शर्मा ने बताया कि भगवान राम हर जगह हैं और 22 जनवरी को हम दिल्ली में इस अवसर को उत्साह और भक्ति के साथ मनाएंगे, यह मानते हुए कि हम अयोध्या के पवित्र स्थान पर हैं. शर्मा ने कहा कि 22 जनवरी की सुबह अयोध्या के श्री राम मंदिर मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा शुरू होने से पहले यहां हवन, पूजा और यज्ञ का कार्यक्रम किया जाएगा .
अयोध्या भेजा जाएगा अनाज
उन्होंने कहा कि दोपहर 12:20 बजे, मंगल आरती की जाएगी और बाद में दिन में भंडारा किया जाएगा और प्रसाद भी वितरित किया जाएगा. ईस्ट ऑफ कैलाश के राम मंदिर में भगवान राम की तस्वीर लगा कर एक कलश परिसर में रखा गया है . शर्मा ने कहा कि एकत्र अनाज को एक निजी संगठन द्वारा अयोध्या ले जाया जाएगा जिसने कुछ दिन पहले इसकी शुरुआत की थी. इस अनाज को 22 जनवरी से पहले अयोध्या भेजा जाएगा, जिसको लेकर संस्था ने तैयारी कर ली है.
ये भी पढ़ें: WATCH: राम मंदिर में श्रीरामलला ने पहली बार हुआ प्रवेश, आज हो सकती है गर्भ गृह में स्थापना