Ram Mandir Inauguration: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बनने वाले विशिष्ट अतिथियों को मिलेगा खास उपहार, सामने आई तस्वीर
Ayodhya News: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या नगरी भक्ति में डूबी हुई है. 22 जनवरी को श्रीरामलला के दिव्य-भव्य मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के बाद पूरी रामनगरी में दीपोत्सव का भी कार्यक्रम है.
![Ram Mandir Inauguration: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बनने वाले विशिष्ट अतिथियों को मिलेगा खास उपहार, सामने आई तस्वीर Ayodhya Ram Mandir Inauguration Special gifts Given For Special Guests Ramlala Pran Pratishtha Ram Mandir Inauguration: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बनने वाले विशिष्ट अतिथियों को मिलेगा खास उपहार, सामने आई तस्वीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/20/6e7fc01e8431bf3f62717e832c7693aa1705751646447487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ram Mandir Opening: अयोध्या में होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कई खास मेहमान आएंगे. जिसमें राजनेता, अभिनेता, खेल सितारे और उद्योगपति शामिल हैं. वहीं रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बनने वाले विशिष्ट अतिथियों को एक खास उपहार मिलेगा. इन विशिष्ट अतिथियों को मिलने वाले खास उपहार की तस्वीर भी सामने आ गई है, इस उपहार के 11300 कुल ऑर्डर दिए गए हैं.
विशिष्ट अतिथियों को मिलने वाले इस खास उपहार में श्री राम लिखा हुआ एक छोटा सा धनुष-बाण भी है. इसके साथ ही एक थाल में जिसमें प्राण प्रतिष्ठा समारोह लिखा हुआ है, इसके अलावा भी इसमें कई सामान हैं. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए जिन लोगों को आने के लिए निमंत्रण दिया गया है उनको एक बारकोड स्कैन वाला कार्ड भी जारी किया गया है. इस कार्ड के साथ उन्हें अंदर जाने की अनुमति मिलेगी और जब इस कार्ड पर दर्ज जानकारी का मिलान सही तरीके से कर लिया जाएगा तभी एंट्री होगी.
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या नगरी में रामभक्तों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है. चारों तरफ जय श्री राम और सीताराम के जयकारे सुनाई दे रहे हैं. वहीं कोई रामभक्त साइकिल से तो कोई पैदल ही अयोध्या नगरी में आ रहा है. इस पूरे कार्यक्रम को लेकर खुद सीएम योगी आदित्यनाथ भी तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं. हाल ही में अयोध्या पहुंचे सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि पूरी अयोध्या में कहीं भी फुटपाथ पर अतिक्रमण नहीं होना चाहिए ताकि पैदल चलने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा हो. इसके साथ ही सीएम योगी ने यातायात प्रभावित होने की संभावना को देखते हुए अयोध्यावासियों को आवश्यक वस्तुओं का प्रबंध समय से कर लेने के लिए कहा है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)