Ram Mandir Inauguration: शंकराचार्य के बयान पर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष ने दी प्रतिक्रिया, बोले- कुछ गलत लग रहा है तो...
Ram Mandir Inauguration: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में चारों शंकराचार्यों के शामिल न होने पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरी ने प्रतिक्रिया दी है.
Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की घड़ी जैसे-जैसे नजदीक आ रही है. लोगों में मंदिर उद्घाटन को लेकर उत्सुकता बढ़ती जा रही है. प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने लिए देशभर से करीब 8 हजार लोगों को आमंत्रित किया गया है. जिनमें साधु-संत, नेता, अभिनेता और खेल जगत से जुड़े लोगों के नाम शामिल हैं. वहीं चारों शंकराचार्यों ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने से इनकार कर दिया है. जिस पर अब राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से बयान सामने आया है.
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में चारों शंकराचार्यों के शामिल न होने को लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरी ने प्रतिक्रिया दी है. स्वामी गोविंद देव गिरी ने एबीपी न्यूज पर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि जिन शंकराचार्य को लग रहा है कि शास्त्र सम्मत काम नहीं हो रहा है. मुहूर्त को लेकर कोई दिक्कत है तो उन्हें मैं 21 तारीख से पहले आमंत्रित करता हूं कि वे यहां पर आए खुद मुआयना करें, देखें और उन्हें जो भी लगता है शास्त्र सम्मत नहीं है वह हमें सलाह दें. उनकी सलाह हम लोग मानेंगे.
आचार्य सतेंद्र दास ने कही ये बात
इधर, राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सतेंद्र दास ने शंकराचार्यों के रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल न होने को लेकर न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि राम मंदिर के उद्घाटन में कुछ भी शास्त्रों के विपरीत नहीं हो रहा है. शास्त्रों के अनुकूल ही हो रहा है. जितने भाग में रामलला को स्थापित करना है उतना भाग बन गया है, सिंहासन बन गया है. उनका भवन बन गया है. गुंबद बन गया है सारी व्यवस्थाएं हो गई हैं. धरातल पर पूर्णतः एक भाग बन गया है. इसलिए ये सोचना कि मंदिर अधूरा है, वो गलत है.
ये भी पढ़ें: Agra News: आगरा में गायों को लगाया 84 प्रकार का भोग, 22 जनवरी को दिवाली मनाने की तैयारी