Ram Mandir Pran Pratishtha: यूपी के अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर भव्य तैयारियां की जा रही हैं. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से लगातार श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर की तस्वीरें शेयर की जा रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों 22 जनवरी 2024 को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. मंदिर निर्माण का काम कर रही कंपनी ने इसकी सुरक्षा को लेकर बड़ी जानकारी दी है.
एलएंडटी के मंदिर और परकोटा निर्माण के प्रभारी अंकुर जैन ने बुधवार को कहा कि मंदिर निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है. जहां तक भूकंप का सवाल है, अगर हम आईएस कोड को देखें तो यह जोन नंबर 3 के अंतर्गत आता है, लेकिन इसे जोन नंबर-4 के अनुसार डिजाइन किया गया है. सीबीआरआई रूड़की ने इसकी नींव के डिजाइन की जांच की है. विशेषज्ञों ने इसे ग्रेनाइट पत्थर से डिजाइन करने का सुझाव दिया है क्योंकि इसमें आवश्यक घनत्व है इसलिए हमने इसे कृत्रिम चट्टान के रूप में उपयोग किया है.
राम भक्तों में खासा उत्साह
राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या में तैयारियां तेज गति से चल रही हैं. राम भक्तों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने बताया है कि श्री राम जन्मभूमि परिसर में चारों वेदों की सभी शाखाओं का पारायण और यज्ञ अनवरत चल रहा है. देश के सभी प्रांतों से मूर्धन्य वैदिक विद्वानों और यज्ञाचार्यों को इस अनुष्ठान में सम्मिलित होने के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास द्वारा आमंत्रित किया जा रहा है. यह अनुष्ठान प्राण प्रतिष्ठा तक अनवरत चलता रहेगा.
"सभी परम्पराओं के सन्त आएं"
ट्र्स्ट ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के कार्यक्रम में सभी परम्पराओं के साधु-सन्त के साथ ही किसी भी क्षेत्र में देश का सम्मान बढ़ाने वाले सभी प्रमुख लोगों को आमंत्रित किया गया है. देशभर के लगभग डेढ़ सौ चिकित्सकों ने इसमें क्रमिक सेवा के लिए अपनी स्वीकृति दी है. इसके साथ नगर के हर कोने में लंगर, भोजनालय, भण्डारा, अन्नक्षेत्र चलेंगे. करीब चार हजार सन्तों को आमंत्रण भेजा गया है. प्रयास है कि सभी परम्पराओं के सन्त आएं.
ये भी पढ़ें-