Ram Mandir Pran Pratishtha: मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की नगरी अयोध्या, राम मंदिर के उद्घाटन और राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयार हो रही है. इसी क्रम में श्रद्धालुओं और संतों के लिए टेंट सिटी बनाई गई है. इस टेंट सिटी का नाम मंदिर आंदोलन से जुड़े महंत रामचंद्र दास परमहंस पर पर रखा गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को इस टेंट सिटी का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. सीएम योगी आदित्यनाथ निरीक्षण के दौरान उस टेंट सिटी तक भी पहुंचे जिसका नाम उनके गुरु योगी अवैद्यनाथ के नाम पर रखा गया है.
इस टेंट सिटी के संदर्भ में एबीपी न्यूज ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से बात की. एक्सक्लूसिव बातचीत में चंपत राय ने कहा- इस टेंट नगरी में 3000 साधु ठहरेंगे. यहां 6 अलग अलग भोजन स्थल बनाए गए हैं. आदिवासी, वनवासी, हर वर्ग के साधु. देश भर से साधु, श्रद्धालु आयेंगे. उन्होंने बताया कि 125 संत परंपरा, 13 अखाड़े और सभी छह दर्शन के संत भी इन टेंटों में ठहरेंगे.
बनेगी तीन टेंट सिटी
महासचिव ने बताया कि इस तरह को 3 टेंट सिटी बनेगी. उन्होंने कहा कि इनका नाम राम जन्मभूमि आंदोलन के महान संतों के नाम पर दिया गया है. इनमें महंत रामचंद्र दास परमहंस, योगी अवैद्यनाथ और स्वामी अभिराम दास का नाम है.
राय ने कहा कि किसी भी श्रद्धालु को कोई तकलीफ़ नहीं होने देंगे. ये हमारी ज़िम्मेदारी है. सारे टेंट तैयार हैं. भोजन व्यवस्था भी पूरी है.आप भी चाहें तो यहां रह सकते हैं. टेंट सिटी श्रद्धालुओं को टिकाने का ड्रीम प्रोजेक्ट है. माझा गुप्तार घाट में 20 एकड़ भूमि में टेंट सिटी स्थापित किया जा रहा है. ब्रह्मकुंड रामकथा पार्क और तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से बाग बिजेसी में टेंट सिटी स्थापित की जा रही है. इसमें हजारों लोगों के रुकने की व्यवस्था होगी. कारसेवकपुरम व मणिराम दास की छावनी में भी श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए टेंट सिटी को स्थापित की जा रही है.