Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों में प्रशासन कोई कसर नहीं बाकी रखना चाहता है. प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने वाले अतिथियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लखनऊ अयोध्या हाईवे पर 10 अस्थाई अस्पताल बनाए जाएंगे. 21 जनवरी से लोगों का आना जाना शुरु हो जाएगा और लोग 23 जनवरी वापस आएंगे. उसी के मद्देनजर 21 जनवरी से लेकर 23 जनवरी तक ये अस्पताल बनाए जायेंगे. वहीं रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर राम भक्तों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. हर कोई राम के काम में जुटा हुआ है.
यह सभी अस्थाई अस्पताल बड़े अस्पतालों के संपर्क में रहेंगे. इनमे प्रमुख रुप से राजधानी लखनऊ के मुख्य अस्पतालों से इनको संपर्क में रखा जाएगा. इस संबंध में लखनऊ के सीएमओ ने प्राइवेट अस्पतालों के साथ भी एक बैठक की. जानकारी के मुताबिक ये अस्थाई अस्पताल टेंट में बनाए जाएंगे, जहां प्रारंभिक उपचार की व्यवस्था दी जाएगी. वहीं, अगर कोई मरीज गंभीर हालत में होता है तो उन्हें राजधानी के बड़े अस्पताल पहुंचाया जाएगा. टेंट में बने इन अस्पतालों मे जरुरी दवाओं के साथ-साथ ही ecg ,शुगर, bp समेत जरूरी दवाएं दी जा सकेंगी.
लखनऊ के बड़े अस्पतालो मे रिजर्व रहेंगे बेड
इस कार्यक्रम के मद्देनजर राजधानी लखनऊ के सभी बड़े अस्पताल जिसमें एसजीपीजीआई, लोहिया, केजीएमयू , बलरामपुर ,सिविल अस्पताल, लोकबंधु समेत जो दूसरे अस्पताल हैं उन सभी मैं बेड आरक्षित करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं लखनऊ से अयोध्या तक हाइवे के नजदीक पड़ने वाले सभी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भी व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के निर्देश जारी किए गए हैं. जिससे जरुरत पड़ने पर उन जगहों का इस्तेमाल किया जा सके. सरकारी अस्पतालों के साथ ही लखनऊ के सभी बड़े प्राइवेट अस्पताल जिसमें मेदांता अस्पताल, चंदन हॉस्पिटल, प्रसाद हॉस्पिटल, एरा हॉस्पिटल, टीएमएस जैसे अस्पतालों को भी बेड रिजर्व रखने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: UP Politics: यूथ वोटर्स को साधने में जुटी बीजेपी, पीएम मोदी यूपी के युवा मतदाताओं से करेंगे संवाद