Ram Mandir Opening: टीएमयू के चांसलर सुरेश जैन को मिला रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण, न्योता मिलने पर जताई खुशी
Ramlala Pran Pratishtha: मुरादाबाद में तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय के चांसलर सुरेश जैन ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण पत्र मिलने पर खुशी जताई है. उन्होंने अय़ोध्या जाने की भी कही है.
Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की भव्य तैयारी जोर शोर से चल रही है. कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता विशिष्ट जनों को भेजा जा रहा है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास ने मुरादाबाद में तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय के चांसलर सुरेश जैन को भी निमंत्रण दिया है. आरएसएस के पदाधिकारी शुक्रवार को सुरेश जैन से भेंट कर न्योता दिया. तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय के चांसलर ने न्योते को खुशी-खुशी स्वीकार किया. उन्होंने कहा कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के निमंत्रण पत्र की झलकी देखी.
चांसलर सुरेश जैन को भी मिला प्राण प्रतिष्ठा का न्योता
सुरेश जैन ने कहा कि मेरे लिए बहुत खुशी की बात है कि भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण पत्र देने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास की तरफ से संघ पदाधिकारी पहुंचे हैं. मैं भगवान राम को नमन कर न्योते को स्वीकार करता हूं. उन्होंने बताया कि अयोध्या जाने का मन बना लिया है. 20 जनवरी को मुरादाबाद से अयोध्या जाने का कार्यक्रम है. कोशिश होगी कि समय पर श्रद्धा और आस्था के साथ कार्यक्रम में पहुंच जाऊं. उन्होंने कहा कि वापसी के बाद दोबारा छात्रों और स्टाफ को लेकर अयोध्या दर्शन करने जाऊंगा.
मुरादाबाद में तीन लोगों को दिया गया है निमंत्रण पत्र
शिक्षाविद सुरेश जैन ने बताया कि यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर को भी निमंत्रण पत्र मिला है. जानकारी के मुताबिक मुरादाबाद में सिर्फ तीन निमंत्रण पत्र आये हैं. दो तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय के चांसलर और वाइस चांसलर का है. तीसरा निमंत्रण पत्र राम मंदिर आंदोलन से जुड़े स्वर्गीय दाऊ दयाल खन्ना के बेटे को मिला है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह में करीब सात हजार लोगों को आमंत्रित किया है. आमंत्रित विशिष्ट जनों में हर क्षेत्र के लोग शामिल हैं. राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्योता अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी और गौतम अडानी, क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली, बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को भी दिया गया है.