Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में एक तरफ भगवान राम लला का मंदिर निर्माण कार्य पूरा होने वाला है और भगवान रामलला 22 जनवरी 2024 को अपने मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं क्या मंदिर में भगवान रामलला के विराजमान होने से पहले अयोध्या के व्यापार में बदलाव आया और अयोध्यावासी कितनी खुश हैं. इन सब बातों को जानने के लिए हम एक ऐसी फैक्टरी पहुंचे.


जहां पर कई महिलाएं कार्य कर रही थी और यह कार्य था. भगवान रामलला के चढ़े हुए फूलों से अगरबत्ती बनाई जा रही थी यानी कि जो फूल भगवान रामलला को राम भक्त चढ़ाते हैं. हनुमान जी को और तमाम अलग-अलग मठ मंदिरों पर चढ़ाते हैं उन फूलों से अगरबत्ती बनाई जा रही है. यह फूल जब भगवान को चढ़ाने के बाद वेस्ट हो जाते हैं, तब इन फूलों से अगरबत्ती बनाई जाती है, धूपबत्ती बनाई जाती है फिर भगवान को ही समर्पित कर दिया जाता है. 


फूलों से बना रहें अगरबत्ती 
जिस प्रकार से पहले फूल मंदिरों में चढ़ने के बाद नदियों में फेंके जाते थे अलग-अलग स्थान पर फेक जाते थे प्रदूषण होता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. क्योंकि अयोध्या में एक ऐसी फैक्ट्री बनाई गई है जिसमें फूलों से धूप बत्ती और अगरबत्ती बनाई जा रही है. जिससे कई महिलाओं को रोजगार मिला है और उनकी जीविका भी चल रही है.


महिलाओं को मिल रहा रोजगार
महिलाओं का कहना है कि फैक्ट्री में काम करने से हमारी जीविका चलती है और भगवान राम लला के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से हम बहुत ही उत्साहित है. अयोध्या में व्यापार को बढ़ावा देने के लिए अलग-अलग फैक्ट्री लगाई जा रही है चाहे वह राम मंदिर मॉडल बनाने को लेकर हो यह फिर झंडा बनाने के लिए हो यह फिर मंदिर में चढ़े हुए फूलों से अगरबत्ती बनाने के लिए इन सब फैक्ट्री में काम करने के लिए महिलाओं को और पुरुषों को रखा जा रहा है. जिससे उनको एक व्यापार मिला और उनकी जीविका भी चल रही है.


ये भी पढ़ें: UP News: यूपी बोर्ड ने लॉन्च किया 'समाधान' पोर्टल, छात्रों की समास्या का 15 दिनों के अंदर होगा काम