Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले सोशल मीडिया पर जहर उगलने वाले अब साइबर टीम के रडार पर आ गए हैं. इनकी निगरानी बढ़ा दी गई है. एक्सपर्ट की टीम सभी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म की प्रत्येक धार्मिक अथवा ऐसी पोस्ट को स्कैन कर रही है. जो किसी भी प्रकार से भड़काऊ मानी जा सकती है.
इसके लिए सभी अधिकारियों व थानों की पुलिस को भी चौकन्ना कर दिया गया है. यूपी पुलिस ने सभी जिलों के सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल को एक्टिव कर रखा है और उन तमाम अकाउंट्स पर नजर रखी जा रही है जो अलग अलग समय पर भड़काऊ पोस्ट करते रहते हैं. सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल अलग अलग SEO's के माध्यम से पूरी मॉनिटरिंग का रही है.
सोशल मीडिया पर ATS की पैनी नजर
डीजी कानून-व्यवस्था प्रशान्त कुमार ने 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर यूपी एटीएस, साइबर थानों व पुलिस को विभिन्न सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए हैं. साइबर पेट्रोलिंग के दौरान सभी पोस्ट पर नजर रखी जा रही है . सभी जिले के अफसर इसपर विशेष निगरानी रख रहे हैं.
यूपी पुलिस की लोकल इंटेलीजेंस यूनिट एक्टिव
500 वर्षों के संघर्ष के बाद अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर के यूपी पुलिस हर तरीके से मॉनिटरिंग कर रही है. इस कार्यक्रम पर पूरे विश्व की निगाहें हैं. फील्ड से लेकर के इंटरनेट तक यूपी पुलिस सब जगह पर निगाह बनाई हुई है. यूपी पुलिस ने अपनी लोकल इंटेलीजेंस यूनिट को भी एक्टिव कर दिया है. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में किसी भी तरीके से कोई भड़काऊ चीज , कोई भड़काऊ पोस्ट ना लिखे इस पर खासा नजर रखी जा रही है. अगर कोई व्यक्ति भड़काऊ पोस्ट करता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Ayodhya Airport: अयोध्या एयरपोर्ट पर आज से कमर्शियल उड़ान शुरू, दिल्ली से उड़ान भरेगा पहला विमान