Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे. योगी आदित्यनाथ ने कहा सभी प्रकार के आयोजन पूरे देशवासियों और दुनिया के अंदर जहां भी सनातन धर्मावलंबी रहते हैं. भारत के प्रति प्रेम और अनुराग रखने वाले लोग रहते हैं. दुनिया के अंदर वे सभी जो किसी कालखंड में जिन सभ्यता और संस्कृति को तलवार और तोप के बल पर डराया गया, उन लोगों के लिए एक राहत की खबर है, कि 500 वर्षों के बाद अयोध्या में प्रभु श्री राम अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे. लोगों के लिए एक नई आशा की किरण और सनातन धर्मावलंबियों की आस्था का सम्मान और भारत के राष्ट्र मंदिर के निर्माण के साथ ही एक विकसित भारत की संकल्पना का साकार रूप पूरे देशवासियों के सामने है.


गोरखपुर दौरे के पहले दिन सीएम योगी रात 8:45 बजे रेलवे स्टेशन स्थित रैन बसेरा पहुंचे. यहां उन्होंने अंदर रुक लोगों का हाल-चाल लिया और जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल और भोजन का वितरण भी किया. उन्होंने कहा कि भीषण शीतलहरी चल रही है. इस भीषण शीत लहर में आम जन को राहत मिल सके, इसके लिए प्रत्येक जनपद में सरकार ने अनेक प्रावधान किए हैं. सभी जनपदों में पर्याप्त मात्रा में धनराशि उपलब्ध करवाई गई है. इसमें जरूरतमंदों को कंबल और उन्हें कपड़े उपलब्ध करवाए जा सके. जहां पर आसानी से कंबल उपलब्ध हो सके वहां पर व्यवस्था की गई है कि जो कंबल कारखाने बंद पड़े हैं उन्हें चलाने की कार्रवाई कर उन्हें प्रारंभ किया जा चुका है. 


जरूरतमंदों को बांटे कंबल 
हर जिले में सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जले और लोगों को राहत मिल सके. इसके लिए राजस्व विभाग और राहत आयुक्त कार्यालय को मॉनिटरिंग की व्यवस्था दी गई है. हर जनपद में व्यवस्था है और आज गोरखपुर में रेन बसेरों का निरीक्षण करने और जरूरतमंदों को कंबल वितरित करने का अवसर प्राप्त हुआ है. यह डबल इंजन सरकार की मंशा के अनुरूप किए जा रहे कार्यक्रमों का हिस्सा है. इसी क्रम में रैन बसेरे का निरीक्षण करने के लिए आए हैं.


ये भी पढ़ें: Yogi Adityanath News: सर्द रात में गोरखपुर की सड़कों पर उतरे सीएम योगी, जाना रैन बसेरों का हाल, अधिकारियों को दिए निर्देश