Ramlala Pran Pratishtha: 22 जनवरी 2024 को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होना है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में खुशी और उत्साह का माहौल है. हर कोई प्रभु श्रीराम की सेवा करने में लगा हुआ. तो वहीं, प्राण प्रतिष्ठा को लेकर प्रशासन और सरकार ने लगभग तैयारियां पूरी कर ली हैं. नगर विकास मंत्री एके शर्मा प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों की समीक्षा करने अयोध्या पहुंचे.
अयोध्या में भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारी की बैठक में अयोध्या पहुंचे नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री के संकल्प भावना के अनुसार मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हम सब काम कर रहे हैं. वरिष्ठ मंत्री संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी की बैठक हुई है.अच्छी व्यवस्था कैसे हो आने वालों का स्वागत कैसे हो. आवभगत करने की जो व्यवस्थाएं हैं उस पर चर्चा की गई है.
श्रद्धालुओं की सुविधाओं का रखा जाएगा ध्यान
अयोध्या धार्मिक नगरी में आने वालों को अच्छी अनुभूति हो. अयोध्या की भव्यता और दिव्यता और बढ़कर निखरे और भगवान राम के प्रति जो देश के लोगों में श्रद्धा है इस स्थान के बारे में यहां के सुविधाओं के बारे में उनके मन में आस्था और बढ़े. इस तरह का प्रयास किया जा रहा है.
अयोध्या का हो रहा कायाकल्प
सुप्रीम कोर्ट ने 9 नवंबर 2019 को राम मंदिर के पक्ष में ऐतिहासिक फैसला सुनाया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अगस्त 2020 को रामलला के मंदिर का भूमि भूजन किया था. 22 जनवरी 2024 ये वो तारीख है जब रामलला मंदिर में विराजमान होंगे. रामभक्तों में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खासा उत्साह है. तो वहीं, राम मंदिर उद्घाटन से पहले सरकार अयोध्या का कायाकल्प करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. अयोध्या में बीते दिनों इंटरनेशनल हवाई अड्डा और नए रेलवे स्टेशन भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था.
ये भी पढे़ं: Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर उद्घाटन को लेकर लोगों मे उत्साह, 44 कुंतल लड्डू का लगेगा भोग