Ram Mandir Pran Pratishtha: उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष और बीजेपी नेता अशफाक सैफी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकराने वालों को रावण का वंशज करार दिया है. उन्होंने राम मंदिर उद्घाटन का निमंत्रण अस्वीकारने को लेकर कांग्रेस और सपा पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने रविवार को कहा कि ये लोग जो भगवान श्री राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का विरोध कर रहे हैं ये लोग रावण के वंशज हैं. मेरा ये मानना है कि भगवान श्री राम किसी एक समुदाय के नहीं, एक धर्म के नहीं, पूरे देश के हैं, उस दिन सभी लोग खुशी मनाएं.
उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक लोग भी अपने घरों पर दीप जलाएंगे और दीपावली मनाएंगे. जब प्रधानमंत्री मोदी किसी तरह का भेदभाव नहीं कर रहे हैं और उन्होंने देश के 140 करोड़ लोगों से उस दिन दीप जलाने की अपील की है तो सबको उनकी अपील माननी चाहिये. उन्होंने कहा कि पुरानी बातों को भूलकर 22 जनवरी को एक नई सुखद शुरुआत करनी चाहिए. मुसलमान के रहने के लिए दुनिया में सबसे अच्छी जगह हिंदुस्तान है क्योंकि यहां पर भगवान राम भी रहते हैं और ख्वाजा गरीब नवाज भी रहते हैं.
साधुओं के साथ हुई मारपीट को लेकर ममता सरकार को घेरा
अशफाक सैफी ने कहा कि जिस तरह एक गुलदस्ते में तरह-तरह के फूल होते हैं इस तरह से हिंदुस्तान में तरह-तरह के धर्म के मानने वाले लोग आपस में मिलकर गंगा जमुनी तहजीब के साथ रहते हैं. पश्चिम बंगाल में साधुओं के साथ हुई मारपीट मामले पर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये घटना ममता बनर्जी के शासन काल में हुई है जो बेहद दुखद है. ममता जैसे लोग नहीं चाहते हैं कि इस देश मे भाईचारा बना रहे. अगर उनमें जरा सी भी नैतिकता बची हुई तो वो अपने पद से स्तीफा दें और देश से माफी मांगे.
मदरसा शिक्षकों को लेकर सीएम-पीएम से करेंगे अपील
उन्होंने स्मृति ईरानी के सऊदी अरब में 2 दिवसीय दौरे के दौरान टीका टिप्पणी करने वालों को भी नसीहत देते हुए कहा कि वह हमारे देश की महिला मंत्री हैं उनके बारे में अशोभनीय टिप्पणी न करें और उनका सम्मान करें. यूपी में 25 हजार से अधिक मदरसा शिक्षकों को मिलने वाले मानदेय पर केंद्र और राज्य सरकार से रोक लगे होने पर उन्होंने कहा कि हम मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से मिलकर मदरसा शिक्षकों को मिलने वाले मानदेय को देने की अपील करेंगे क्योंकि हमारे प्रधानमंत्री चाहते हैं कि मुसलमान पढ़ें और आगे बढ़े इसलिए हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री हमारी मांग पूरी करेंगे.
ये भी पढ़ें-
UP Politics: मिलिंद देवड़ा के इस्तीफे पर कांग्रेस नेता बोले- 'भगवान राम का प्रकोप शुरू हो गया...'