Ram Mandir Inauguration: प्राण प्रतिष्ठा के बीच उत्तराखंड में कांग्रेस ने किया सुंदरकांड का पाठ, BJP पर साधा निशाना
Ram Mandir Opening: बीजेपी के सद्बुद्धि वाले बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा कि कांग्रेस को बीजेपी से सीखने की जरूरत नहीं है.
![Ram Mandir Inauguration: प्राण प्रतिष्ठा के बीच उत्तराखंड में कांग्रेस ने किया सुंदरकांड का पाठ, BJP पर साधा निशाना Ayodhya Ram Mandir Inauguration Uttarakhand Congress Sundar Kand Path Amid Pran Pratishtha ANN Ram Mandir Inauguration: प्राण प्रतिष्ठा के बीच उत्तराखंड में कांग्रेस ने किया सुंदरकांड का पाठ, BJP पर साधा निशाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/22/dcc51fa3a93a0e4880bb79341cdd5b6c1705935656269211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand News: अयोध्या में सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया. प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देश विदेश से भक्तों की भीड़ उमड़ी. उत्तराखंड में भी माहौल राममय नजर आया. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala Pran Pratishtha) के दिन उत्तराखंड में कांग्रेस ने सुंदरकांड का पाठ किया. महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा कि आयोजन का मकसद प्रभु राम के प्रति आस्था दर्शाना है. उन्होंने बीजेपी के सद्बुद्धि वाले बयान पर पलटवार किया. ज्योति रौतेला ने कहा कि को बताने की जरूरत नहीं है कि कांग्रेस को क्या करना चाहिए. कांग्रेस बीजेपी के सुझावों की मोहताज नहीं है. आज सुंदरकांड का पाठ कर हम प्रभु राम के प्रति आस्था प्रकट कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिद्धांतों से समझौता करनेवाली नहीं है. बता दें कि सुंदरकांड पाठ के ऐलान पर बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा था. बीजेपी ने चुटकी लेते हुए कहा था कि देर आए दुरुस्त आए.
कांग्रेस मुख्यालय में सुंदरकांड का पाठ
कांग्रेस को पहले ही सद्बुद्धि आ जानी चाहिए थी. वरना बुरे दिन नहीं देखने पड़ते. कांग्रेस ने प्रदेश कार्यालय में भजन कीर्तन और सुंदरकांड का पाठ किया. काग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा ने कहा कि शंकराचार्यों ने अधूरे मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने से अनिष्ट होने की आशंका जताई थी. अनिष्ट को टालने के लिए कांग्रेसी बजरंगबली को याद कर रहे हैं. बीजेपी के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा करने की कोशिश से कुछ अनिष्ट हो सकता है.
बीजेपी के आडंबर पर साधा निशाना
राम मंदिर अभी पूरी तरह से बना नहीं है और अधूरे मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है. सुंदरकांड पाठ के आयोजन में पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश कोडियल भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि बीजेपी के आडंबर में कांग्रेस विश्वास नहीं रखती है. अयोध्या में राम की मूर्ति की स्थापना बहुत हर्ष की बात है. उन्होंने कहा कि अभी मंदिर पूरी तरह से बना नहीं है. शंकराचार्यों ने कुछ समझकर विरोध किया होगा. इसलिए कांग्रेस के नेता और पदाधिकारी सुंदरकांड का पाठ कर रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)