(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ramlala Pran Pratishtha: 22 जनवरी के दिन वाराणसी में फ्री होगी ये सर्विस, हुआ बड़ा एलान
Ramlala Pran Pratishtha: आज वाराणसी के दशास्वमेध घाट पर नाविक समाज की एक बैठक हुई. जिसमें निर्णय लिया गया है कि प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन श्रद्धालुओं को नाव से मुफ्त सेवा दी जाएगी.
Ram Mandir Inauguration: अयोध्या राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है लोगों का उत्साह बढ़ता जा रहा है. बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में तो इस आयोजन का उत्साह अयोध्या से भी अधिक देखा जा रहा है. अब बनारस घाटों पर श्रद्धालुओं और पर्यटकों को नौका विहार कराने वाले नाविक समाज ने एक बड़ा ऐलान किया है. 22 जनवरी को बनारस गंगा घाट पर एक छोर से दूसरी छोर ले जाने के लिए श्रद्धालुओं को नाव से मुफ्त सेवा दी जाएगी.
आज वाराणसी के दशास्वमेध घाट पर नाविक समाज की एक बैठक हुई. इस बैठक में हुए निर्णय को लेकर मां गंगा निषाद राज सेवा न्यास के संगठन मंत्री शंभू साहानी ने एबीपी लाइव से बातचीत में कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आयोजित होना सुनिश्चित है और इस दिन प्रभु राम अपने वास्तविक जन्मभूमि पर विराजेंगे . यह सनातन संस्कृति को मानने वाले सभी लोगों के लिए बेहद महत्वपूर्ण पल है.
मुफ्त नौका विहार कराएंगे नाविक
हम सभी जानते हैं कि निषाद समाज का भी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम से एक अटूट रिश्ता रहा है. वन गमन के समय भगवान श्री राम, लक्ष्मण जी और माता जानकी को निषाद राज ने अपने नाव से नदी पार कराया था. इस परंपरा कों और आगे बढाते हुए हम सभी नाविक भाइयों ने प्रभु श्री राम के प्रति सेवा भाव के उद्देश्य से निर्णय लिया है कि 22 जनवरी के दिन बनारस के सभी 84 घाट पर गंगा के एक छोर से दूसरे छोर तक जाने के लिए श्रद्धालुओं और पर्यटकों को मुफ्त नाव सेवा प्रदान की जाएगी.
राजघाट से निषादराज घाट तक शोभायात्रा
शंभू साहानी ने यह भी बताया कि - 22 जनवरी को दिन में तकरीबन 12:00 बजे जब प्राण प्रतिष्ठा की तिथि बेहद नजदीक होगी उसी समय बनारस के राजघाट से निषादराज घाट तक प्रभु श्री राम, लक्ष्मण जी और माता जानकी के नाम से एक शोभायात्रा निकाली जाएगी. इस शोभा यात्रा में सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल होंगे और जय श्री राम के जय घोष से पूरा बनारस घाट परिसर गूंजेगा.