Ramlala Pran Pratishtha: काशी के वॉर रूम में जुड़े 200 देशों के लोग, भारत और श्रीलंका के बीच पद यात्रा की तैयारी
Ramlala Pran Pratistha: यह कहना इस समय अतिशयोक्ति नहीं होगा कि पूरे भारत नहीं बल्कि विश्व की भी नजर अयोध्या पर टिकी हुई है. वाराणसी के युवाओं ने राम भक्तों को जोड़ने के लिए एक मुहीम शुरू की है
Varanasi News: 22 जनवरी को होने वाले अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आयोजन को लेकर भी तैयारियां पूरे जोर शोर से पूर्ण की जा रही है. इसी कड़ी में विशेष मेहमानों के साथ-साथ श्रद्धालुओं के भी भारी संख्या में अयोध्या में पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ काशी के युवाओं ने एक ऐसा वार रूम तैयार किया है जिसके माध्यम से 200 देश के राम भक्तों को जोड़ा जाएगा और आने वाले फरवरी से मार्च महीने में भारत और श्रीलंका के बीच एक पद यात्रा निकाली जाएगी.
डॉ सचिन सनातनी ने बातचीत में बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का व्यक्तित्व सभी के लिए एक आदर्श है. 22 जनवरी को अयोध्या में हो रहे श्री राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन हम सभी सनातनियों के लिए सबसे महत्वपूर्ण अवसर है. विश्व के कल्याण और उन्नति के उद्देश्य से हम डिजिटल ऑनलाइन माध्यम से दुनिया के 200 देशों के राम भक्तों को जोड़ रहे हैं.
भारत और श्रीलंका के बीच पदयात्रा
मैं हूं राम भक्त नाम से शुरू हुई इस मुहिम में लोगों को जोड़ने के बाद एक छोटा प्रमाण पत्र भी दिया जा रहा है. इसके बाद 2 फरवरी से मार्च महीने तक भारत और श्रीलंका के बीच एक पदयात्रा निकाली जाएगी और यह पदयात्रा उन मार्ग से गुजरेगी जिन पवित्र स्थलों का पौराणिक इतिहास प्रभु श्री राम के जीवन से जुड़ा है.
राम भक्तों को जोड़ रही युवाओं की टीम
डॉ सचिन सनातनी के नेतृत्व में काशी में लगभग दर्जनों युवाओं की टीम लैपटॉप इंटरनेट और सोशल मीडिया के माध्यम से दुनिया के 200 देश के राम भक्तों को जोड़ रही है. इस मुहिम का नाम मैं हूं राम भक्त रखा गया है. विशेषतौर पर 22 जनवरी कों अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आयोजन को लेकर दुनिया भर के राम भक्त काफी उत्साहित हैं और इस मुहिम से भी जुड़ रहे हैं. एक वार रूम के माध्यम से इन युवाओं द्वारा उन राम भक्तों को जोड़ा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand News: नैनीताल में ग्रामीणों का जोरदार प्रदर्शन, ढेला और झिरना जोन को बंद करने की मांग, धारा 144 लागू