Ayodhya Weather Updates: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बड़ा कदम उठाया है. आईएमडी ने मौसम की जाकारी देने के लिए गुरुवार को वेबपेज की शुरुआत की. वेबपेज पर अयोध्या और आसपास के क्षेत्रों का मौसम पूर्वानुमान मिल सकेगा. अयोध्या को समर्पित वेबपेज पर दुनिया की प्रमुख भाषाओं जैसे हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, चीनी, फ्रेंच और स्पेनिश में तापमान, वर्षा, आर्द्रता और हवा का बहाव सहित मौसम के मापदंडों की जानकारी शामिल है. वेबपेज को नीचे स्क्रॉल करने पर अयोध्या, प्रयागराज, वाराणसी, लखनऊ और दिल्ली के मौसम का हाल भी पता चल सकेगा. सात दिनों का पूर्वानुमान, सूर्योदय एवं सूर्यास्त के समय वाला मौसम बुलेटिन भी हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होगा.


22 जनवरी को ऐसा रहेगा अयोध्या में मौसम


अयोध्या में रामलला की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होगा. मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए बुलेटिन में 22 जनवरी 2024 को अयोध्या का मौसम पूर्वानुमान बताया गया है. 22 जनवरी को अयोध्या में न्यूनतम तापमान 6-8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 15-17 डिग्री सेल्सियस हो सकता है. मौसम विभाग ने 22 जनवरी के लिए चेतावनी जारी नहीं की है. 19 और 20 जनवरी को कोल्ड डे के आसार जाहिर किए गए हैं.


प्राण प्रतिष्ठा से पहले मौसम विभाग की पहल


बता दें कि यूपी समेत उत्तर भारत कोहरा, शीतलहर और भीषण ठंड की चपेट में है. कई दिनों तक लोगों को सूरज का दर्शन नसीब नहीं हो रहा है. 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत शामिल होंगे. देश विदेश से बड़ी संख्या में वीआईपी मेहमानों की भी बड़ी संख्या अयोध्या पहुंचेगी. राम मंदिर के उद्घाटन का भक्तों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. चारों तरफ माहौल राममय नजर आया है. ऐसे में मौसम विभाग की पहल श्रद्धालुओं के लिए बड़ी राहत साबित होगी.   


शिवपाल सिंह ने कुरेदे जख्म तो चश्मदीद हुए भावुक, कहा- कई साथी आज नहीं मिले, मैं रेंगते हुए...