Ram Mandir Opening: रामलला के विराजमान होने से पहले यज्ञ-अनुष्ठान शुरू, देश के सभी प्रांतों से इन्हें किया गया आमंत्रित
Ram Mandir Inauguration: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से मंदिर परिसर में चारों वेदों की शाखाओं का पारायण यज्ञ शुरू हो गया है. जिसमें सभी प्रांतों से वैदिक विद्वान शामिल हो रहे हैं.
![Ram Mandir Opening: रामलला के विराजमान होने से पहले यज्ञ-अनुष्ठान शुरू, देश के सभी प्रांतों से इन्हें किया गया आमंत्रित Ayodhya Ram Mandir Inauguration yagya rituals started before pran pratishtha Ram Mandir Opening: रामलला के विराजमान होने से पहले यज्ञ-अनुष्ठान शुरू, देश के सभी प्रांतों से इन्हें किया गया आमंत्रित](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/27/4afba2f494e9801c85d42f3a822281811703654363588275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या में राम मंदिर का काम अपने आखिरी चरण में पहुंच गया है और अब मंदिर के गर्भगृह में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है. इस बीच राम जन्मभूमि परिसर में विद्वानों द्वारा अनुष्ठान भी शुरू हो गया है. इस अनुष्ठान में शामिल होने के लिए सभी प्रांतों से मूर्धन्य वैदिक विद्वानों और यज्ञाचार्यों को आमंत्रित किया है, ये अनुष्ठान प्राण प्रतिष्ठा तक लगातार चलता रहा है.
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से मंदिर परिसर में चारों वेदों की शाखाओं का पारायण यज्ञ शुरू हो गया है. इस अनुष्ठान में सभी प्रांतों से वैदिक विद्वान शामिल हो रहे हैं. ये अनुष्ठान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा तक के लिए चलता रहेगा. इसके लिए राम भक्तों को भी शामिल होने का आग्रह किया गया है.
श्रीराम जन्मभूमि परिसर में अनुष्ठान शुरू
ट्रस्ट की और से इस अनुष्ठान की तस्वीरें साझा की गई हैं, इनमें परिसर के अंदर सभी विद्वान पूरे विधि-विधान के साथ अनुष्ठान करते दिखाई दे रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए ट्रस्ट ने जानकारी दी कि, 'श्री राम जन्मभूमि परिसर में चारों वेदों की सभी शाखाओं का पारायण और यज्ञ अनवरत चल रहा है। देश के सभी प्रांतों से मूर्धन्य वैदिक विद्वानों और यज्ञाचार्यों को इस अनुष्ठान में सम्मिलित होने के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास द्वारा आमंत्रित किया जा रहा है. यह अनुष्ठान प्राण प्रतिष्ठा तक अनवरत चलता रहेगा.'
आपको बता दें कि 22 जनवरी को भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस विशेष अवसर पर यहां पहुंचेंगे वहीं देश विदेश से भी तमाम वीवीआईपी हस्तियों और अलग-अलग राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं को इसके लिए आमंत्रित किया गया है. 16 जनवरी से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए विशेष पूजा अर्चना भी शुरु हो जाएगी. 24 जनवरी से सभी राजभक्त भी भगवान के दर्शन के लिए आ सकेंगे.
राम मंदिर से उद्घाटन से पहले 30 दिसंबर को भी पीएम मोदी अयोध्या आ रहे हैं. इस दौरान वो अयोध्या में बने नए मर्यादापुरुषोत्तम भगवान श्रीराम एयरपोर्ट और अयोध्या रेलवे स्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)