Ram Mandir Opening: 'मंदिर वहीं बन रहा है..', राम मंदिर के गर्भगृह पर संजय राउत को सीएम योगी ने दिया जवाब
Ramlala Pran Pratishtha: राम मंदिर के गर्भगृह पर सवाल उठाए वाले शिवसेना नेता संजय राउत को सीएम योगी आदित्यनाथ ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि अब 'अंगूर खट्टे हैं.'
Ram Mandir Inauguration: शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने राम मंदिर (Ram Mandir) के गर्भगृह को लेकर सवाल उठाए हैं और दावा किया है कि मंदिर उस जगह पर नहीं बन रहा है, जहां बाबरी मस्जिद थी. जिसपर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने उन पर पलटवार किया है. सीएम योगी ने आज तक न्यूज़ चैनल को दिए इंटरव्यू में साफ कहा कि मंदिर वहीं पर बन रहा है. उनके लिए अब अंगूर खट्टे हैं.
संजय राउत के दावों पर जवाब देते हुए सीएम योगी ने कहा, "ये तो दर्शन करने आए थे, संजय राउत भी आए थे, उद्धव ठाकरे जी भी आए थे, उस समय आकर उन्होंने तमाम घोषणाएं भी की थीं. उस समय अपना अमूल्य सुझाव दिया होता...अब अंगूर खट्टे हैं अब तो कोई भी बोल सकता है. अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सबको हैं. हर व्यक्ति को बोलने में कोई कठिनाई नहीं है. हमारी पूरी लड़ाई वहीं थी कि 'रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे'.. और मंदिर वहीं पर बन रहा है."
सीएम योगी ने साधा निशाना
सीएम योगी ने पहले की सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि, "कोर्ट के फैसले को पहले भी करवाया जा सकता था, इस बार-बार पेडिंग में क्यों डाला गया था, क्यों नहीं आप पैरवी कर रहे थे. राम मंदिर में देरी का कारण कोर्ट नहीं सरकारें और राजनीतिक दल थे. क्योंकि वो नहीं चाहते थे कि इसका निर्णय हो."
संजय राउत ने लगाया था ये आरोप
दरअसल शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने आरोप लगाया था कि अयोध्या में राम मंदिर उस जगह पर नहीं बन रहा है जहां पर बाबरी मस्जिद थी, उन्होंने कहा कि मंदिर वहीं बनाएंगे बोलकर विवादित ढांचे को गिराया गया लेकिन अब मंदिर वहां से तीन किमी दूर जाकर क्यों बनाया जा रहा है? उन्होंने कहा कि "बाबरी मस्जिद की बड़ी गुंबद के नीचे ही भगवान रामलला का जन्म हुआ था, इसलिए वहीं मंदिर बनाने के लिए विवादित ढांचे को गिराया गया था."
UP Politics: मायावती के फैसले और अखिलेश यादव के जवाब पर पहली बार बोले सीएम योगी, जानिए क्या कहा