Ram Mandir Model: बनारस की काष्ठ कला देश दुनिया में काफी मशहूर है. भारत के विविध संस्कृतियों और मानव भावनाओं को इस खूबसूरत कलाकृति के माध्यम से आकार दिया जाता है. बनारस के इसी वुडेन आर्ट परंपरा को आगे बढ़ाने वाले अग्रवाल परिवार द्वारा अयोध्या के भगवान श्री राम मंदिर का विशेष मॉडल तैयार किया गया है जो लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है. अभी तक तकरीबन 2500 मॉडल को तैयार किया जा चुका है, जिसकी मांग बनारस के साथ-साथ देश के अलग-अलग राज्यों में भी है.


अब तक तैयार हुए राम मंदिर के 2500 मॉडल 


वाराणसी के लोलार्क कुंड स्थित काष्ठ कला के शॉप को अग्रवाल परिवार की चौथी पीढ़ी द्वारा चलाया जा रहा है. शुभी अग्रवाल ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान कहा कि जनवरी महीने में अयोध्या में भगवान श्री राम जी का मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा. जनभावना को देखते हुए अयोध्या राम मंदिर के अनुसार ही वुडन आर्ट पर आधारित हम सभी कलाकारों द्वारा राम मंदिर का मॉडल तैयार किया गया है. एक राम मंदिर के मॉडल को तैयार करने में तकरीबन 15 से 20 दिन का वक्त लगा है और अभी तक हमने 2500 मंदिर के मॉडल को तैयार कर लिया है.


राम मंदिर के मॉडल को सीएम योगी को भी किया जा चुका है भेंट 


शुभी अग्रवाल ने यह भी जानकारी देते हुए बताया कि तकरीबन 2500 मॉडल को तैयार किया जा चुका है. जिसमें एक मंदिर का मॉडल 350 से लेकर 700- 800 तक भी निर्धारित है. वाराणसी के काष्ठ कला पर तैयार किए गए इस मॉडल को सीएम योगी आदित्यनाथ को भी भेंट किया जा चुका है. इसके अलावा आने वाले दिसंबर जनवरी महीने में इस विशेष मॉडल की मांग और बढ़ाने की उम्मीद जताई जा रही है.


Lok Sabha Election: बीजेपी के नए फॉर्मूले ने बढ़ाई यूपी के सांसदों की धड़कनें, ये प्रयोग हुआ तो इन नेताओं टिकट कटना तय?