Ayodhya News: अयोध्या में भगवान श्री राम की मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद भारी संख्या में राम भक्त भगवान श्री राम का दर्शन करने आ रहे है. लाखों भक्त रोजाना भगवान श्री राम लला का दर्शन पूजन कर आशीर्वाद भी प्राप्त कर रहे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर तमाम तस्वीर और वीडियो भी वायरल हो रहे हैं जिन्हें देखने मैं यह लगता है कि लाखों की भीड़ अयोध्या पहुंच रही है. ऐसे में X पर एक यूजर्स ने अयोध्या के टेढ़ी बाजार चौराहे पर बने मल्टीलेवल कॉम्प्लेक्स मैं बने शबरी रेस्टोरेंट के रसोई के बिल की तस्वीर पोस्ट की है.
जिसमें आप देख सकते हैं कि एक चाय की कीमत ₹55 और टोस्ट की कीमत ₹65 लगाई गई है. जिसको लेकर के यूजर्स ने कहा कि राम नाम की लूट है. यूजर ने जैसे ही बिल की फोटो ट्विटर पर पोस्ट की. इस पर लोगों की तरह-तरह प्रतिक्रिया आने लगीं. कुछ लोग युवक की पोस्ट का समर्थन कर रहे हैं तो कुछ लोग कह रहे हैं कि आखिर ऐसी जगह जाते ही क्यों हो. इस ट्वीट को अब तीन लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं तो वहीं हजारों लोगों की इस पर प्रतिक्रिया आ चुकी है.
यूजन ने क्या लिखा
यह तस्वीर X की साइट पर @govindprataps12 ने पोस्ट की है. उन्होंने कैप्शन में यह दावा किया है कि अयोध्या के शबरी रसोई में 55 रुपए की एक चाय 65 रुपए का एक टोस्ट की कीमत है. यूजर ने आगे लिखा है कि राम नाम की लूट है लूट सके तो लूट. देखते ही देखते युवक की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इस पर अन्य यूजर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं.
लोगों ने दी प्रतिक्रिया
एक शख्स ने लिखा कि तो ऐसे जगह क्यों जाते हो? तुम्हें पकड़ के तो कोई ले नहीं गया होगा. सर्विस पूरी चाहिये पैसे देने के टाइम हवा ख़राब होती है. सैकड़ो स्ट्रीट वेंडर होंगे जिनका क्वॉलिटी भी होगी और रुपये भी बच जाते. वही दूसरे शख्स ने लिखा कि वहाँ भंडारे भी चलते हैं, मुफ़्त में खाने को मिलेगा. सड़क पर बहुत से टी स्टाल हैं १० रुपये की चाय मिलती है. जब ख़र्च करने कि हैसियत नहीं है तो क्यों हर जगह घुस जाते हो. तमाम अलग-अलग यूजर्स में अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी है लेकिन आप की क्या राय है इस पर जरूर बताएं.
ये भी पढ़ें: Ram Mandir News: अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर रोक वाली याचिका खारिज, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने की ये टिप्पणी