Ram Mandir News: रामलला की आरती में शामिल होने वालों के लिए जारी किए जाएंगे पास, 400 भक्त हो सकेंगे शामिल
UP News: अयोध्या राम मंदिर में होने वाली रामलला की पांच आरती में से चार आरती में श्रद्धालुओं के शामिल होने की योजना बनाई जा रही है.अभी सिर्फ मंगला और सायं आरती में शामिल हो पा रहे हैं.
Ayodhya News: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन बड़े ही धूमधाम के साथ हो गया. 23 जनवरी से राम मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया था. देश भर के कोने कोने से भक्त अपने आराध्य के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं और पूजा आराधना कर आशीर्वाद ले रहे है. तो वहीं अब रामलला के मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों को रामलला की होने वाली पांच आरती में चार आरती में भक्तों को शामिल कराने की योजना बनाई जा रही है. अभी मौजूदा समय में भक्त सिर्फ मंगला और सायं आरती में ही शामिल हो पा रहे हैं.
अभी प्रभु की पांच आरती होती है जिसमें एक मंगला आरती,दूसरी श्रृंगार आरती, तीसरी राजभोग आरती, चौथी संध्या आरती और पांचवी शयन आरती होती है. इसमें मंगला आरती सुबह 4:30 बजे होती है, श्रृंगार आरती भगवान के श्रृंगार के समय सुबह 6:30 बजे होती है, तीसरी राजभोग आरती दोपहर भगवान को भोग लगाने के बाद 12:00 बजे होती है, चौथी संध्या आरती शाम 7:30 बजे होती है और उसके बाद आखिरी आरती शयन आरती रात 10:00 बजे होती है.
इनमे शामिल हो सकते हैं भक्त
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ श्री ट्रस्ट भक्तों को चार अलग-अलग आरती में शामिल कराने के लिए योजना बना रहा है. अभी 100 भक्त मंगला आरती में और 100 भक्त शयन आरती में ट्रस्ट द्वारा जारी पास के आधार पर शामिल हो पा रहे हैं. ट्रस्ट इस बात की योजना बना रहा है कि आने वाले दिनों में श्रृंगार आरती और राजभोग आरती में 100 - 100 भक्तों को शामिल किया जा सके. इन दोनो आरती में शामिल होने के लिए ट्रस्ट ऑनलाइन पास बनाने की योजना पर विचार कर रहा है , इसके प्रारूप को भी अंतिम रूप लगभग दिया जा चुका है और लगभग सहमति भी बन चुकी है. जिस पर जल्द ही निर्णय होने के बाद एक दिन में कुल 400 भक्त रामलला की आरती में शामिल हो सकते हैं.