Ayodhya News: भगवान श्री राम लला के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है. रोजाना लाखों श्रद्धालु भगवान श्री राम लला का दर्शन पूजन कर रहे हैं और भगवान श्री राम लला का आशीर्वाद भी प्राप्त कर रहे हैं. अयोध्या आने वाले श्रद्धालु बदलती अयोध्या की तस्वीर तो देखी ही होगी और अयोध्या की सुबह भी देखी होगी कि किस तरह से अयोध्या की सुबह भगवान श्री राम के जयकारों से शुरू होती है और भगवान श्री राम के जयकारों से शाम होती है.
अयोध्या की यह शाम त्रेता युग की याद दिलाती है जिस प्रकार से अयोध्या में शाम होते ही पूरी अयोध्या दुल्हन की तरह दिखने लगती है जिस प्रकार से अयोध्या के प्रवेश मार्ग से लेकर के राम जन्मभूमि तक सूर्य के स्तंभ लगाए गए हैं. यह सूर्य के स्तंभ शाम होते ही सूर्य अस्त का एहसास दिलाते हैं जिस प्रकार से भगवान श्री राम सूर्य वंशज थे. इसीलिए पूरी अयोध्या में सूर्य स्तंभ लगाए गए हैं यह सूर्य स्तंभ अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को मनमोहित कर रहे हैं.
सुंदरता को कैमरे में कैद कर रहे श्रद्धालु
श्रद्धालु जब धर्म पथ से अयोध्या में प्रवेश करता है तो उसको यह एहसास हो जाता है कि हम धर्म नगरी में आ चुके हैं धर्मपथ से चलकर कुछ ही दूरी पर लता मंगेशकर चौक बनाया गया है जहां पर हमेशा श्रद्धालुओं के भीड़ लगी रहती है आने वाले श्रद्धालुओं को लता मंगेशकर चौक बहुत ही खूबसूरत और अद्भुत दिखाई देता है.
यही वजह है कि आने वाले श्रद्धालु सबसे पहले लता मंगेशकर चौक पर पहुंच करके लता जी के द्वारा गाय गए राम भजन को सुनते हैं और वहीं पर सेल्फी भी लेते हैं. और यहीं से शुरू होती है अयोध्या की यात्रा अगर आप अयोध्या आ रहे हैं तो कुछ ऐसे प्रमुख स्थान है जहां पर आप जाना ना भूले जैसे सरयू घाट हनुमानगढ़ी, राम जन्मभूमि, कनक भवन, भरत कुंड और तमाम ऐसे धार्मिक स्थल है जहां पर आप दर्शन पूजन करके अपने जीवन को धन्य कर सकते हैं.