Basti News: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न होने के बाद उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में हर्षेल्लास का माहौल है. भव्य और दिव्य राम मंदिर में भगवान राम के विराजमान होने के पर लोग जगह-जगह भंडारा कर रहे हैं और मिठाईयां बांट रहे हैं. इस मौके पर कई जगह शोभायात्रा भी निकाली जा रही है. इसी क्रम में कुछ ऐसे भी परिवार हैं, जिन्हें प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर दोहरी खुशी प्राप्त हुई है. दरअसल, इस शुभ मुहूर्त पर कई महिलाओं ने बच्चों को जन्म दिया है. 


बस्ती जिले में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन 13 महिलाओं ने बच्चों को जन्म दिया. इस शुभ मुहूर्त पर जन्म से उनके परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई. उन परिवार के सदस्यों में से एक ने कहा कि आज भगवान श्री राम अयोध्या में विराजमा हुए हैं, तो दूसरी तरफ भगवान राम की कृपा से हमारे परिवार में एक नया मेहमान आया हुआ है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद दीवाली का माहौल है. ऐसे में बच्चों के जन्म ने उन परिवारों के खुशियों में इजाफा कर दिया है. 


13 महिलाओं ने दिया बच्चे को जन्म
भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरे बस्ती शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. इस शुभ मौके पर बस्ती जिला महिला अस्पताल में 13 महिलाओं ने बच्चे को जन्म दिया है. अस्पताल की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, कल और आज मिलाकर जिला अस्पताल में कुल 13 बच्चों का जन्म हुआ है, जिनमें से 7 परिवारों के यहां लड़के की तो 6 परिवारों के यहां देवी लक्ष्मी यानी बच्चियों की पैदाइश हुई है. विशेष मौके पर बच्चो की पैदाइश से उनके परिजनों में खुशी का माहौल है.


'शुभ घड़ी में बच्चे का जन्म होना सौभाग्य की बात'
प्रसूता महिलाओं के परिजनों में से एक ने बताया कि आज हमें दोहरी खुशी का अनुभव प्राप्त हुआ है. एक तरफ अयोध्या में रामलला विराजमान हुए तो दूसरी तरफ हमारे फैमिली में एक नन्हा सदस्य भगवान राम के रुप में और सीता माता के रुप में पधारे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी शुभ घड़ी में हमारे घर बच्चों को जन्म होना सौभाग्य की बात है. यह सब भगवान राम की कृपा है. एक परिजन ने कहा कि इस शुभ अवसर पर पैदा होने वाले बच्चे-बच्चियों का भविष्य उज्जव होगा और सभी भाग्यशाली होंगे. महिला चिकित्सक ममता रानी श्रीवास्तव ने बताया गया कि आज और कल मिलाकर कुल 13 बच्चों का अस्पताल में जन्म हुआ है, इनमें से सात बच्चे और 6 बच्चियां है. ये सभी बच्चे स्वास्थ्य हैं.


ये भी पढ़ें:


UP News: भीम आर्मी चीफ ने बीजेपी के पूर्व सांसद पर लगाया बदसलूकी का आरोप, जानें पूरा मामला