Ram Mandir Pran Pratishtha: समाजवादी पार्टी के नेता और जसवंतनगर से विधायक शिवपाल सिंह यादव ने खास अंदाज में भगवान श्रीराम को याद किया. उन्होंने अजहर इकबाल की लिखी पंक्तियां सोशल मीडिया साइट एक्स पर शेयर कर कहा-' दया' अगर लिखने बैठूं तो होते हैं अनुवादित राम,
 रावण को भी नमन किया ऐसे थे मर्यादित राम....


शिवपाल सिंह यादव ने शायर अल्लामा इक़बाल का लिखा भी शेयर किया. उन्होंने लिखा-  है राम के वजूद पे हिंदोस्तां को नाज़,अहल-ए-नज़र समझते हैं इस को इमाम-ए-हिंद. 



Ram Mandir Inauguration: प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री, विरोधियों को दिया करारा जवाब, कहा- 'राम राज्य का...'


वहीं सपा नेता अखिलेश यादव ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा  कि "भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का जो कार्यक्रम है, जो मूर्ति पत्थर की थी आज प्राण प्रतिष्ठा के बाद भगवान का रूप ले लेगी.


ये लोग पहुंचे अयोध्या
राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित विशिष्ट जन सोमवार सुबह भी मंदिर शहर में आए.


आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आज सुबह पहुंचे आमंत्रित लोगों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत, अनुपम खेर, कैलाश खेर, जुबिन नौटियाल, प्रसून जोशी, मनोज जोशी, सचिन तेंदुलकर, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, रविशंकर प्रसाद और अनिल अंबानी शामिल हैं.


विशिष्ट हस्तियों में हेमा मालिनी, कंगना रनौत, श्री श्री रविशंकर, मोरारी बापू, रजनीकांत, पवन कल्याण, मधुर भंडारकर, सुभाष घई, शेफाली शाह और सोनू निगम रविवार को ही अयोध्या पहुंच गए थे. कार्यक्रम के लिए आमंत्रित लोगों की सूची में सात हजार से अधिक लोग शामिल हैं.


संपूर्ण अयोध्या धार्मिक उत्साह में डूबी है और कंपकंपाती ठंड उन लोगों के उत्साह को कम नहीं कर पाई है जो इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने के लिए यहां आए हैं. पवित्र शहर भगवान राम के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के लिए पहुंच चुके हैं. अयोध्या में सुबह से ही सड़कों पर 'राम धुन' बजी.