Ramlala News: जनवरी 2024 से रामलला के भव्य मंदिर में विराजमान होने के पहले उनके पुजारी और सेवादारों को बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है. जानकारी के अनुसार उनको वह सभी सुविधाएं मिलने वाली है जो सरकारी कर्मचारियों को मिलती है इसका फायदा वर्षों से रामलला की सेवा कर रहे पुजारी और सेवादारों को तो मिलेगा. साथ ही, उन नए पुजारियों और सेवादारों को भी मिलेगा जिनकी नियुक्ति जनवरी 2024 से होने वाली है. बता दें कि अयोध्या में टेंट से निकलकर रामलला अस्थाई मंदिर में विराजमान हुए और उसके बाद अब जनवरी 2024 में भव्य मंदिर में विराजमान हो जाएंगे. अब उनके पुजारियों और सेवादारों को भी बड़ा तोहफा नए साल 2024 में मिलने वाला है. 


जनवरी 2024 से उनको सरकारी कर्मचारियों की तरह अवकाश आवास भत्ता, चिकित्सा भत्ता और यात्रा व खान-पान भत्ता मिलेगा. इस बारे मैं श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने सभी पुजारियों और सेवादारों को जानकारी दे दी है. श्री राम जन्मभूमि मंदिर के अलावा परिसर में पांच अन्य मंदिर भी बन रहे हैं. लिहाजा मुख्य मंदिर में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या और अन्य मंदिरों के लिए अतिरिक्त पुजारियों और सेवादारों की आवश्यकता होगी, जिनकी नियुक्ति दिसम्बर 2023 तक कर ली जाएगी. जनवरी 2024 में यह सभी अपना कार्यभार ग्रहण कर लेंगे इन सभी को भी नियुक्ति के साथ रामलला का तोहफा मिल जाएगा.


इस तरह बढ़ा पुजारियों और सेवादारों का वेतन 
सुप्रीमकोर्ट से अयोध्या विवाद का फैसला आने के पहले सारी व्यवस्था रिसीवर के हाथ में थी अयोध्या मंडल के पदेन कमिश्नर ही रिसीवर नियुक्त होते थे. टेंट में मौजूद रामलला के मंदिर की सारी व्यवस्था, भोग राग और खर्च संबंधी सभी निर्णय रिसीवर के द्वारा ही होता था. इसलिए अगस्त 2019 में तत्कालीन रिसीवर मंडलायुक्त मनोज मिश्रा ने रामलला के पूजन अर्चन और भोगराग की राशि के साथ पुजारियों और सेवादारों के वेतन में वृद्धि की थी. इसमें मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास के वेतन में 1000 की वृद्धि करते हुए 13000 जबकि सहायक पुजारी के वेतन में 500 की वृद्धि करते हुए 7000 कर दिया गया था. इसके बाद भी वेतन में वृद्धि होती रही लेकिन यह बहुत सीमित रही सुप्रीमकोर्ट के फैसले के बाद सारी व्यवस्था श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के हाथ में आ गई.


इसी के बाद वेतन की बढ़ोतरी का सबसे बड़ा तोहफा अप्रैल 2023 में मिला था जिसमे सेवादार कर्मचारियों का वेतन श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 8 हजार से बढ़ाकर 15 हजार कर दिया था. इसी तरह सहायक पुजारियों के वेतन को 9840 से बढ़ाकर 20 हजार कर दिया गया था. जबकि मुख्य पुजारी का वेतन 15520 से बढ़ाकर 25 हजार कर दिया गया. वही कोठरी, भंडारी जैसे कर्मचारियों का वेतन सीधे 15 हजार कर दिया गया. 2023 में मिले इस बड़े तोहफे के बाद अब जनवरी 2024 से सरकारी कर्मचारियों की सुविधाओं का बड़ा तोहफा भी मिलने जा रहा है.


ये भी पढ़ें:


UP Politics: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का 'INDIA' गठबंधन पर बड़ा हमला, जनता से पूछा- पव्वा चाहिए या पॉवर?