Ram Mandir News: राम लला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राजस्थान से आया 600 किलो देसी गाय का घी, अखंड ज्योति में होगा इस्तेमाल
Ramlala Pran Pratishtha: जोधपुर से आए बैलों वाले रथ अपने साथ गाय के घी से भरे कलश लेकर अयोध्या की परिक्रमा करेंगे और उसके बाद यह घी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सौंप दिया जाएगा.
Ramlala Pran Pratishtha Ghee: भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा का उत्साह देश और दुनिया में देश दुनिया में सिर चढ़कर बोल रहा है. भगवान राम लला को लोग तरह तरह की वस्तु प्राण प्रतिष्ठा के लिए भेंट कर रहे हैं. भगवान के प्राण प्रतिष्ठा के धार्मिक अनुष्ठान के लिए जोधपुर से देसी गाय का शुद्ध 600 किलो घी आया है जो रामलला के मंदिर में अखंड ज्योति और इसके साथ ही रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर होने वाले धार्मिक अनुष्ठान में उपयोग किया जाएगा.
108 कलश में 600 किलो देसी घी 27 नवंबर को जोधपुर से निकला था, जिसे 5 बैलगाड़ी पर अयोध्या लेकर जोधपुर के संत महर्षि सांदीपनि महाराज पहुंचे हैं. राजस्थान के जोधपुर से 600 किलोग्राम घी लाने वाले संदीपनी जी महाराज बताते हैं कि 27 नवंबर को हम लोग घृत पद यात्रा लेकर निकले थे और आज हम प्रभु राम की नगरी अयोध्या में पहुंचकर ट्रस्ट के पदाधिकारी से मिलकर उन्हें घी को समर्पित किया है. इस यात्रा में 108 कलश में शुद्ध गाय के घी रखे गए हैं जिसमें सब मिलाकर लगभग 600 किलोग्राम घी हैं. इस घी का इस्तेमाल अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा और रामलला के गर्भगृह में जलाए गए अखंड ज्योति में किया जाएगा. इतना ही नहीं यह घी 9 सालों से एकत्रित किया जा रहा जब लोग सपने में नहीं सोच रहे होंगे कि प्रभु राम का मंदिर कब बनेगा तब से हम लोग घी को एकत्रित कर रहे हैं.
संत महर्षि सांदीपनि जी ने कहा कि यह घी जोधपुर से लाए हैं और भगवान श्री राम के चरणों में समर्पित होने जा रहा है जो 27 नवंबर को यह रथ पद यात्रा जोधपुर से रवाना हुई जो आज 7 दिसंबर को अयोध्या पहुंची है. जो घी है वह 108 कलश के अंदर 600 किलो घी भरा हुआ है जिसमें अन्य अन्य औषधि का उपयोग किया गया है. हर 3 साल के बाद इनके अंदर पांच प्रकार की औषधि डाली गई है जिससे यह घी लंबे समय तक खराब ना हो और यह घी पहले मटको में भरा गया और मटको से लीक होता रहा और उसके बाद स्टील की टंकी में इकट्ठा किया.
उन्होंने कहा कि सैकड़ो वर्षों से जो मंदिर नहीं बन पाया था वह आज हम सब के समक्ष मंदिर बनने जा रहा है. भगवान राम लला 22 जनवरी 2024 को विराजमान होंगे. उस समय भगवान श्री राम लला को जो पहली आरती होगी वह काली कपाली गौ माता की बिन ब्याही जो दूध देती हैं उनके घी से पहले आरती होगी. उसके साथ-साथ भगवान श्री राम लला के जो यज्ञ में भोग में आहुतियां में एवं स्नान में पंचगव में पंचामृत में हर तरीके से इस घी का उपयोग लिया जाएगा. क्योंकि ऐसा अनमोल घी यह गौ माता 24 घंटे भगवत गीता सुन रही है ऐसा दिव्य घी भगवान के अलावा किसके काम आएगा आज तक हमने कभी भी इस घी को बेचा नहीं है और भगवान श्री राम लला के चरणों में शुभ अवसर पर समर्पित की जाएगी.
अयोध्या की परिक्रमा करेंगे घी के कलश वाले रथ
जोधपुर से आए बैलों वाले रथ अपने साथ गाय के घी से भरे कलश लेकर अयोध्या की परिक्रमा करेंगे और उसके बाद यह घी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सौंप दिया जाएगा. इसके बाद गाय के घी वाले कलश श्री राम जन्मभूमि परिसर भेजे दिए जाएंगे और इनका प्रयोग श्री राम मंदिर में जलने वाली अखंड ज्योति को जलाने और राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में किया जाएगा.
रात में 11:00 बजे अयोध्या पहुंचे घी के रथ
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि राजस्थान के जोधपुर में एक साधु के मन मे प्रेरणा जगी वह 3 महीने पहले आए थे. यहां पर उन्होंने इच्छा व्यक्त की थी कि गाय का घी अपने आश्रम के गौशाला का घी भेजुंगा. जोधपुर वीरों की बलिदानों की धरती है प्रोफेसर महेंद्र अरोड़ा और सेठाराम मथानिया मथानिया गांव के रहने वाले हैं. माली परिवार के थे प्रोफेसर महेंद्र अरोड़ा और सेठाराम माली जोधपुर के थे. 2 नवंबर 1990 को दिगंबर अखाड़ा के पास उन दोनों लोगों को गोली लगी थी. पुत्र आत्माओं की धरती है वह वहां से बैलगाड़ियों में कलश मैं सवार हो करके साधु ने गाय का घी भेजा है. यह बैलगाड़ी से रात में 11:00 बजे अयोध्या पहुंचे प्रातः काल कारसेवक पुरम में प्रवेश किया. महाराज जी ने इच्छा व्यक्त की है कि गाय की घी को अयोध्या की पंचकोसी परिक्रमा कराई जाए. सभी देवी देवताओं की परिक्रमा हो जाए और उसके बाद यह कलश कारसेवक पुरम में आ जाएंगे. राम जी का समर्पण मान लिया जाएगा एक कलश राम जन्मभूमि पर पहुंचा दिया जाएगा. भगवान का दीपक और प्राण प्रतिष्ठा के समय जो पूजन पाठ होगा उसमें सर्वोत्तम उपयोग हो पाएगा.
UP Board Exam 2024 Date: यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की डेटशीट जारी, जानें तारीख